पहले पेट्रोल न डालने पर कार चालक ने कर्मचारी को पीटा
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। विकासपुरी स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे एक शख्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्टाफ को जमकर पीटा। वारदात 20 अगस्त की देर रात की है। स्टाफ ने आरोपी की गाड़ी में पेट्रोल डालने से पहले एक बाइक सवार को पेट्रोल दिया था। इस पर विवाद हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 27 वर्षीय मोहित सिंह अपने परिवार के साथ मोहन गार्डन इलाके में रहता है और विकासपुरी स्थित पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है। पुलिस को दिए बयान में मोहित ने बताया कि वह 20 अगस्त को नाइट शिफ्ट में काम कर रहा था। इसी दौरान एक शख्स अपनी कार में पेट्रोल डलवाने के लिए आया था। यहां पहले से एक बाइक चालक खड़ा था। मोहित ने पहले बाइक में पेट्रोल डाल दिया। इस पर गाड़ी चालक गुस्सा हो गया। वह मोहित से झगड़ा करने लगा। झगड़े के बाद आरोपी गाड़ी चालक बिना पेट्रोल लिए ही चला गया। कुछ देर बाद आरोपी वापस आया और उसने गाड़ी में पेट्रोल डलवाया। आरोपी अपने साथ चार अन्य लोगों को लेकर आया था। सभी गाड़ी से उतरकर मोहित की पिटाई करने लगे। मोहित ने अपने बचाव में पंप पर रखा एक डंडा उठाया। आरोपियों ने उसे पकड़कर उसी डंडे से उसकी जमकर पिटाई की।