पहले पूर्व मंत्री की बहू पर आरोप…अब बोली-कोई विवाद नहीं: मुजफ्फरपुर में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर को अपराधियों ने मारी थी 3 गोली, सुरेश शर्मा बोले-जांच होने दीजिए – Muzaffarpur News

संस्कृति वर्मा का जारी है इलाज।
मुजफ्फरपुर के बेला में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति वर्मा को मंगलवार को अपराधियों ने 3 गोली मारी थी। फायरिंग तब हुई थी जब वो अपने ऑफिस के लिए निकली थी। यह केस अब हाई प्रोफाइल बनता जा रहा है। घायल महिला ने पुलिस को बताया है कि उस पर पूर्व मंत्री सुर
.
रुपा शर्मा का शहर में गाड़ी का शोरूम है। घायल महिला के पति इसी शोरूम में काम करते थे। जॉब छोड़ने के बाद रुपा शर्मा फिर से जॉइन करने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। वहीं, ऑन कैमरा बात करते हुए संस्कृति वर्मा ने कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है।

घटना के बाद सीसीटीवी में बाइक से भागते 3 अपराधी कैद हुए थे।
‘जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बोलूंगी’
पत्रकारों से बात करते हुए संस्कृति ने कहा कि उन पर फायरिंग क्यों हुई इसकी जानकारी नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि आपने एक महिला को घटना में आरोपी बनाया है, तो उन्होंने कहा कि सिटी एसपी से कल मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा है कि जांच की जा रही है। इसके बाद संस्कृति ने कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। पुलिस को पहले जांच पूरी कर लेने दीजिए, इसके बाद ही मैं कुछ बोलूंगी।
क्या बोले पूर्व मंत्री
वहीं, इस मामले में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में जो दोषी होगा वो सामने आएगा। उन्होंने कहा कि महिला का पति दुकान में काम करता था। वह पैसे को लेकर डिप्रेसन में था। उसने काम छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने दीजिए। सब साफ हो जाएगा।