‘पहले जलाया हाथ, फिर पीट-पीटकर…’ आरा में हुआ ऐसा कांड, इलाके में मच गई सनसनी
आरा: बिहार के आरा में मंगलवार को एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. घर से निकले युवक को कुछ लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला, यहां तक कि उसका हाथ भी डाला. हत्याकांड को किसने अंजाम दिया, पुलिस अब तक उनका सुराग नहीं ढूंढ पाई. घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक युवक कोईलवर का रहने वाला है. वह पलंबर मिस्त्री का काम करता था. पीड़िता का नाम मोहम्मद राजा काम करने के लिए अपने घर से निकला था. कुछ देर के बाद उसके परिजनों को सूचना मिली की राजा का शव बबुरबानी पुल के पास पड़ा हुआ है. खबर मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. परिजनों ने हत्या का शक जताया है. उनका कहना है कि पहले उसके हाथ को जलाया गया है फिर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई है.
पीड़ित के भाई से बात करने से पता चला कि मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा भाई था. वहीं, एक बहन है और मां रुखसाना खातून उर्फ सकीना है. मृतक की मां निजी अस्पताल में काम करती है. वहीं, उसके पिता भी मजदूरी का काम करते हैं. घटना के बारे में बात करते हुए मृतक के भाई मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही किसी पर शक है.
सद्दाम ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह घर से काम करने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. इसके बारे में बात करते हुए आरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पलंबर मिस्त्री का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Tags: ARA news, Bihar News
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 23:51 IST