Published On: Tue, Jul 9th, 2024

पहले गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा… BMW हिट एंड रन कैसे की पुलिस ने बताई पूरी कहानी


हाइलाइट्स

वर्ली बीएमडब्‍ल्‍यू केस का आरोपी मिहिर मुंबई पुलिस की गिरफ्त में है. वारदात को अंजाम देने के बाद मिहिर अपनी गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा था.पुलिस ने मिहिर की मां और दो बहनों को भी हिरासत में ले रखा है.

मुंबई. वर्ली बीएमडब्‍ल्‍यू हिट एंड रन केस में शिवसेना नेता का आरोपी बेटा मिहिर शाह इस वक्‍त मुंबई पुलिस की गिरफ्त में है. हालांकि उसकी अरेस्‍ट पुलिस के लिए इतनी भी आसान नहीं रही. इस रईसजादे तक पहुंचने के लिए पुलिस को खूब पापड़ बेलने पड़े. तीन दिन की मशक्‍कत के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची. इस दौरान उसकी गर्लफ्रेंड से लेकर मां, और बहने भी रेडार में रही. मिहिर वारदात को अंजाम देने के बाद सबसे पहले अपनी गर्लफ्रेंड के घर ही पहुंचा था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक वर्ली बीएमडब्‍ल्‍यू हिट एंड रन केस के बाद मिहिर और उसकी मां और बहनों के मोबाइल फोन बंद आने लगे. इस बीच पुलिस की टीमें हर उस सुराग को खंगालती रही, जिससे आरोपी का पता चल सके. परिवार की कार के नंबर से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. इसी दौरान मिहिर के करीबी दोस्त के फ़ोन नंबर को भी सर्विलांस में रखा गया था. पुलिस को पता चला कि मिहिर, उसकी मां और दोनों बहने और एक दोस्त शाहपुर में एक रिसॉर्ट में रुके थे लेकिन कल रात मिहिर परिवार से अलग हो गया और विरार आ गया था.

यह  भी पढ़ें:- बंद कर दो मुसलमानों की दुकान… VHP की राज्‍य सरकारों से डिमांड, क्‍यों इस काम को बता रहे धर्मद्रोह?

कलानगर में BMW छोड़कर गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा…
आज सुबह जैसे ही उसने दोस्त का फोन 15 मिनट के लिए ऑन किया पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई और फिर पुलिस ने मिहिर को गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद बांद्रा में कलानगर के पास बीएमडब्ल्यू छोड़कर मिहिर शाह गोरेगांव में अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया. सारी हकीकत जानने के बाद गर्लफ्रेंड ने मिहिर की बहन को फोन कर पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. जिसके बाद बहन गोरेगांव आकर मिहिर को बोरीवली घर ले गई. वहां से वह पूरे परिवार और एक दोस्त के साथ शाहपुर भाग गया. वहां वो एक रिसॉर्ट में रुके थे. पुलिस ने अब मिहिर की मां मीना, बहन पूजा और किंजल और दोस्त अवदिप को हिरासत में लिया है.

Tags: Car accident, Crime News, Mumbai News

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>