पश्चिम चंपारण में तीन किसान मसान नदी के बीच फंसे, अचानक पानी आने से निकल नहीं पाए
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
ऐप पर पढ़ें
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर में शनिवार को मसान नदी में अचानक पानी का बहाव तेज होने के बाद तीन किसान फंस गए। मामला इमरती कटहरवा गांव के पास का है। तीनों किसान खेत जोतने के लिए गए थे। अचानक पानी आने से वे मसान नदी के बीच एक टापू पर फंस गए। इनमें से एक शख्स के पास मोबाइल फोन है। उसने फोन पर अपने परिजन को इसकी सूचना दी। परिवार वाले भागते-भागते प्रशासन के पास पहुंचे। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
सीओ वेदप्रकाश ने बताया कि तीन लोगों के मसान नदी में फंसे होने की सूचना मिली है। एसडीआरएफ को सूचना दे दी गई हैं। टीम के पहुंचते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस सबंध में बताया जाता है कि मसान नदी की छोड़ी हुई जमीन पर यह लोग खेती करने के लिए गए थे। इसी दौरान नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी होने के बाद उसका पानी दूसरे हिस्से में भी पहुंच गया। ये लोग मसान की दोनों बह रही धारा के बीच फंसे हुए हैं। इनके साथ कुछ पशुओं के भी होने की जानकारी ग्रामीणों ने दी है।
गंडक बराज के सभी 36 गेट खोले गए, बिहार में बाढ़ का हाई अलर्ट
परिजन इनसे लगातार मोबाइल पर संपर्क बनाए हुए हैं। खबर लिखे जाने तक तीनों लोग सुरक्षित गए। उधर प्रशासनिक स्तर पर इनके बचाव के लिए रेस्क्यू की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। सीओ का कहना है कि रेस्क्यू टीम के पहुंचते ही इनके बचाव की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, एक किसान राजेश देवी की मां ने बताया कि शनिवार रात तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। इससे बचाव कार्य नहीं शुरू हो पाया है।
पांच दिन से रुक-रुककर बारिश होने से बगहा शहर में बाढ़ जैसे हालात, एसपी ऑफिस भी डूबा
बता दें कि लगभग तीन साल पहले भी पथरी गांव के समीप आधा दर्जन लोग मसान नदी में फंस गए थे। उन्हें प्रशासन ने लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ के सहयोग से सुरक्षित निकाला था।