पवन कुमार ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन महेंद्रगढ़ खंड प्रधान बने: सर्वसम्मति से, सत्यनारायण उप प्रधान , प्रधान ने कहां -सभी को साथ लेकर चलेगा – Mahendragarh News

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के नवनियुक्त पदाधिकारी शपथ लेते हुए
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आज ग्रामीण सफाई कर्मचारी के महेंद्रगढ़ खंड स्तरीय चुनाव शांतिपूर्वक एवं सर्व समिति से संपन्न हुए। नवनिर्मित प्रधान ने सभी का आभार जताया और सभी को साथ लेकर चलने की बात कही।
.
महेंद्रगढ़ की यादव धर्मशाला में ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन का आज चुनाव खंड कमेटी महेंद्रगढ़ का सर्व समिति से किया गया। जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक एआईयूटीयूसी के जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह, हेमसा के पूर्व जिला कमेटी सदस्य ऋषि राज, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के जिला उप प्रधान मुकेश यादव,

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के कर्मचारी बैठक करते हुए
ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी के जिला प्रधान पवन कुमार, जिला सचिव जगदीश प्रसाद व मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन की जिला प्रधान सुनीता देवी व जिला सचिव संतोष यादव की देखरेख में करवाया गया।
ये चुने गए सर्वसम्मति से
जिसमें सर्वसम्मति से खंड महेंद्रगढ़ के चुनाव करवाए गए। जिसमें खंड प्रधान पवन कुमार नांगल सिरोही, उप-प्रधान सत्यनारायण खुडाना, सचिन सोनू भगडाना, सह-सचिव विजय देवास, प्रचार सचिव अशोक बेरी, संगठन सचिव दीपक खातोद, प्रेस सचिव सुभाष चितलांग, कोषाध्यक्ष सोनू पायगा, सलाहकार मुकेश कुमार भूरजट आदि सर्व समिति से चुने गए। इनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्य
वह सभी को साथ लेकर चलेगा
नवनिर्वाचित प्रधान पवन कुमार ने कहा कि वह सभी साथियों का तहे दिल से धन्यवाद करता है। जिन्होंने सर्वसम्मति से उन्हें इस पद पर चुना। उन्होंने कहा कि वह यूनियन के सभी सदस्यों को विश्वास दिलवाना चाहता है कि, उन पर जो विश्वास जताया गया है। वह उस विश्वास को पूरी तरह व ईमानदारी से निर्वहन करेगा और सभी को साथ लेकर चलेगा।