पलवल में गौ तस्कर गिरफ्तार, 3 गोवंश बचाए: टेम्पो में बांधकर ले जा रहा था, पुलिस को देख भागा ड्राइवर, पीछा कर पकड़ा – Palwal News

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर विपलो किशोर।
पलवल में पुलिस ने गौ तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। चांदहट थाना पुलिस ने पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर केजीपी पुल के नीचे नाकाबंदी के दौरान एक टेम्पो से तीन गौवंश को बरामद किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गाजियाबाद से पलवल की ओर गोवंश की तस
.
एसआई रविंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने नाकाबंदी कर टेम्पो को रोका। ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। टेम्पो से दो गाय और एक बछड़े को बरामद किया गया। इनमें से एक गाय की हालत खराब थी। आरोपी की पहचान बिहार के रहने वाले विपलो किशोर के रूप में हुई है, जो फिलहाल दिल्ली में रह रहा था। पुलिस ने गोवंश को चांदहट गौशाला में भेज दिया है।
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गौ तस्करी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड ली है। पूछताछ में गौ तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। पुलिस यह भी पता करेगी कि आरोपी गोवंश को कहां से लाता था और किसे सप्लाई करता था।