पर्यावरण बचाने का गजब जुनून, अब तक लगा चुके हजारों पेड़, 15 साल से चल रहा है अभियान

झुंझुनूं. जुनून किसी भी चीज का हो सिर चढ़कर बोलता है. झुंझुनू में एक शख्स को पेड़ लगाने का जुनून है. उनका ये शौक इस कदर परवान चढ़ चुका है कि वो अब तक 15 हजार से ज्यादा पेड़ सिर्फ अकेले अपनी दम पर लगा चुके हैं.
पर्यावरण के ये बड़े हितैषी इस्माइलपुर गांव के एक निरक्षर व्यक्ति बीरबल सिंह हैं. ये सार्वजनिक भूमि पर हजारों पेड़-पौधे लगा चुके हैं. बीरबल सिंह दुनिया के हित में ये काम अपने खर्चे पर कर रहे हैं. पर्यावरण बचाने का उनका यह अभियान 2011-12 में शुरू हुआ था जो लगातार चल रहा है. आज भी वे बड़ पीपल की पौध तैयार कर निशुल्क गांव में बांटते हैं.
फूल और फल दे रहे हैं पेड़
बीरबल सिंह ये पेड़ पौधे निस्वार्थ भाव से बांटते रहे. वो यहां अब तक विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगा चुके हैं. उतने ही बांट चुके हैं जो फिलहाल बड़े पेड़ बनकर फल भी देने लगे. गांव के स्कूल और पंचायत में भी जीएसएस में पेड़ लगा रखे हैं. साथ ही आसपास के गांवों के सरकारी स्कूलों में पौधे लगाए हैं.
हर जगह बीरबल सिंह के पौधे
बीरबल सिंह के दिए पौधे नेताओं और अफसरों तक ने लगाए. यहां के पावर हाउस हों या सरकारी ऑफिस और विद्यालय हर जगह बीरबल सिंह के तैयार किए पौधे लगे हैं. पावर हाउस और सरकारी विद्यालय में समय-समय पर जनप्रतिनिधियों ने पौधे लगाए. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए प्रयासों का गुजरात की तत्कालीन राज्यपाल कमला बेनीवाल, मार्कग्रेट आल्वा, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री-विधायक सुंदरलाल समेत जनप्रतिनिधि-प्रशासनिक अधिकारी भी निरीक्षण कर चुके हैं. उन्होंने निरीक्षण के दौरान पौधे भी लगाए थे.
हर जगह बांटे पेड़
बीरबल सिंह बताते हैं बुहाना, सिंघाना, चिड़ावा, तहसील में उन्होंने काफी पेड़ वितरित किए हैं. जिले के अलावा उन्होंने गंगानगर जयपुर इत्यादि जगहों पर पौधे भेजे हैं. बड़ और पीपल लगाने के बारे में उन्होंने बताया यह ऐसे पेड़ होते हैं जो बाकी अन्य पेड़ों की बजाय ज्यादा ऑक्सीजन उत्सर्जित करते हैं. इसलिए वो पौध तैयार कर गांव और अन्य जगहों पर बांटते हैं. युवाओं को पर्यावरण संरक्षण का एक बेहतरीन संदेश देते हैं.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Save environment
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 17:02 IST