परतापुर कमला बलान तटबंध किनारे से 702 लीटर नेपाली शराब बरामद
झंझारपुर में पुलिस ने परतापुर कमला बलान तटबंध पर 702 लीटर नेपाली शराब जब्त की। उजले रंग के 16 बोरे में 78 कार्टन शराब रखी थी। पुलिस को देखकर धंधेबाज भाग गए। अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि…
झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के परतापुर कमला बलान तटबंध किनारे बोरे में पैक 702 लीटर नेपाली शराब पुलिस ने जब्त की है। उजले रंग के प्लास्टिक के 16 बोरे में 78 कार्टन नेपाली शराब रखी हुई थी। पुलिस को देखते ही शराब को उठाने के लिए पहुंचे धंधेबाज बाइक से फरार हो गए। अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया की विशेष समकालीन अभियान के तहत पुलिस रात्रि गश्ती पर थी। गुप्त सूचना मिली कि वहां शराब पहुंचाने वाली है और कुछ लोग जमा हुए हैं, जो वहां से शराब लेकर जाएंगे। पुलिस जब बांध पर पहुंची तो वाहन की लाइट देखकर लगभग पांच मोटरसाइकिल पर 8 से 10 लोग भाग गए। उक्त स्थल पर जब पुलिस पहुंची तो तटबंध किनारे केले गाछ के नीचे झाड़ी में उजला रंग का बोरा था। जिसे खींचकर ऊपर लाया गया। सभी में नेपाली देसी शराब की कार्टन थी। रात 1:00 बजे के आसपास पुलिस ने कार्रवाई की है। अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।