Published On: Sun, Jun 30th, 2024

पप्पू यादव से मिलीं बीमा भारती, रूपौली उपचुनाव से पहले मुलाकात के क्या मायने?


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव से हार का सामना करने वाली आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने रविवार को सांसद पप्पू यादव से मुलाकात की है। जिसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि बीमा भारती ने पप्पू यादव से मिलकर आशीर्वाद लिया है। और रूपौली उपचुनाव में समर्थन मांगी है।

आपको बता दें पूर्णिया सीट पर कांग्रेस और महागठबंधन से टिकट नहीं मिलने पर पप्पू यादव ने इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा था। और जीत हासिल की थी। वहीं महागठबंधन की ओर से आरजेडी के टिकट पर बीमा भारती मैदान में थी। और एनडीए की ओर से जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा। पप्पू यादव को 5 लाख से ज्यादा वोट मिले थे। राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने रूपौली की विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अब 10 जुलाई को इस सीट पर उपचुनाव होना है। 

एक बार फिर से लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है। वहीं एनडीए की ओर से जेडीयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल है। इस बार भी बीमा भारती मुश्किलों में घिरी है। गोपाल यादुका हत्याकांड में उनके पति अवधेश मंडल और बेटे राजा कुमार की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जबकि बीमा भारती इस मामल को साजिश करार दे रही हैं।

यह भी पढ़िए- रूपौली उप-चुनावः RJD कैंडिडेट बीमा भारती मुश्किल में, पति-बेटे की तलाश में छापेमारी तेज; पप्पू यादव ने की यह मांग

वहीं इस बीच पप्पू यादव से उनकी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है। बताया जा रहा है कि महागठबंधन ने पप्पू को पूर्णिया से टिकट न दिया हो। लेकिन पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। और खुद को पक्का कांग्रेसी बताते है। कांग्रेस महागठबंधन का अहम सहयोगी है। ऐसे में बीमा भारती ने पप्पू यादव से रूपौली उपचुनाव में समर्थन मांगा होगा। पूर्णिया लोकसभा सीट पर पप्पू यादव का दबदबा किसी से छिपा नहीं है। 

आपको बता दें 10 जुलाई को रूपौली उपचुनाव है।  मतदाताओं की कुल संख्या 3,13645 है। पुरुष मतदाता की संख्या 1,61,704 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1,51,925 है। थर्ड जेंडर की संख्या 16 है। सर्विस वोटरों की संख्या 242 है। कुल 321 मतदान केंद्रों की संख्या है। डिस्पैच सेंटर पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में बनाया गया है। 13 जुलाई को वोटों की गिनती भी पूर्णिया कॉलेज में ही होगी। 

ये भी पढि़ए- यादुका हत्याकांड: बीमा भारती की बढ़ी मुश्किलें, पति अवधेश मंडल और बेटे के खिलाफ वारंट, तलाश तेज

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>