Published On: Tue, Jul 30th, 2024

पप्पू यादव की कांग्रेस को नसीहत, बोले- अगर बिहार में अकेले चुनाव लड़े तो सबकी दुकानें बंद हो जाएंगी


ऐप पर पढ़ें

लगता है कि पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को बिहार में महागठबंधन रास नहीं आ रहा है। जिसके चलते उन्होने कांग्रेस को बड़ी नसीहत दे डाली है। और ऐसा बयान दिया है शायद महागठबंधन को रास न आए। पप्पू यादव का कहना है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव कांग्रेस को अकेले लड़ना चाहिए। क्योंकि जबतक गठबंधन में रहेगी तब तक तीसरे विकल्प की गुंजाइश नहीं रहेगी। 

पप्पू यादव ने कहा कि अब कांग्रेस को निर्णय लेना चाहिए। कांग्रेस अगर अकेले चलने का निर्णय लेती है तो मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूं कि सारी दुकानें बंद हो जाएंगी। लोकसभा और विधानसभा की राजनीति बिल्कुल अलग है। मेरा व्यक्तिगत मानना है कि जब तक कांग्रेस आरजेडी के साथ गठबंधन में रहेगी, तब तक एक नए विकल्प की उम्मीद आप नहीं कर सकते हैं। लोग एक नए विकल्प की अपेक्षा रखते हैं और उसमें कांग्रेस को बिना जाति-धर्म की पार्टी के रूप में देखते हैं।

वहीं प्रशांत किशोर पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वो बहुत पढ़े लिखे और एंबीसियस आदमी हैं। उन्होंने अपनी पार्टी में ऐसे लोगों को इक्ट्ठा किया है, जिन्होंने बिहार को बुरी तरह लूटा है। बड़े-बड़े बालू-शराब के माफियाओं को किसी पार्टी का टिकट नहीं मिल रहा है तो वो प्रशांत जी के साथ चले जा रहे हैं। निश्चित रूप से दो पार्टियों के बीच में अगर कोई तीसरी पार्टी ये कहेगी कि हम मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाते हैं, हमारे पास बहुत पैसा है, हम विधायक बनाने के लिए भी तैयार हैं। तो जो लोग बेरोजगार बैठे हैं वो प्रशांत किशोर के साथ  जुड़ गए हैं।

यह भी पढ़िए- नीतीश परमिशन दें, 24 घंटे में सारे क्रिमिनल पूर्णिया-कटिहार से बाहर हो जाएंगे; पप्पू यादव का खुला चैलेंज

आपको बता दें बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है। लोकसभा आरजेडी और वाम दलों के साथ मिलकर लड़ा था। हांलाकि महागठबंधन कोई खास करिश्मा कर सका था। लेकिन 2019 के मुकाबले सीटों में इजाफा हुआ है। और अब बिहार विधानसभा चुनाव भी आरजेडी के साथ ही लड़ेगी। वहीं इंडिया अलायंस क नेतृत्व करने वाली पार्टी कांग्रेस देश की दूसरी सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है। और गठबंधन का फायदा भी हुआ है। ऐसे में पप्पू यादव के इस बयान को कांग्रेस किस तरह लेती है। ये देखने वाली बात होगी। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>