पप्पू बोले, सदन में राइट टू एजुकेशन-हेल्थ का मुद्दा उठाएंगे: झारखंड की तरह बिहार में भी हेल्थ सेवा मुफ्त मिले, बेरोजगारों को हर माह 6 हजार दे सरकार – Purnia News

पूर्णिया में शनिवार को निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही हेल्थ सेवा फ्री की गई है। ऐसी व्यवस्था बिहार में भी कायम करने की जरूरत है। बेरोजगार युवकों को रोजगार नहीं मिलने तक हर महीने 6 हजार जबकि महिलाओं
.
साथ ही सदन में राइट टू एजुकेशन और राइट टू हेल्थ का मुद्दा उठाएंगे। ये बातें सांसद ने अर्जुन भवन में कही।

पूर्णिया में बोले सांसद पप्पू यादव।
कारोबारियों को जीएसटी के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया में अधिकारियों ने जीएसटी के नाम पर कारोबारियों के बीच अपना आतंक बना रखा है। कारोबारियों को जीएसटी के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। जबरन टारगेट बांधे जा रहे हैं। जीएसटी के नाम पर लूट मची है। अधिकारी इसकी एवज में करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।
कई कारोबारियों ने इसकी शिकायत की है। जिस तरीके से दालकोला चेक पोस्ट लूट का अड्डा बना हुआ है, ठीक उसी तरह पूर्णिया के जीएसटी कार्यालय में लूट मची है। ये डिपार्टमेंट किसी अपराधी की तरह काम कर रहा है। सदन में मामले को उठाएंगे।
घर में स्मार्ट मीटर नहीं लगाएं
लोगों से अपील करूंगा कि किसी भी कीमत पर आप स्मार्ट मीटर घरों में न लगाएं। जहां भी मीटर लगी है वहां मनमाना बिजली बिल आ रहा है। किसी भी कीमत पर मैं बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं लगने दूंगा। सदन के बाहर और सदन के भीतर की पूरी तैयारी मैंने कर ली है।
सांसद ने कहा कि अनुश्रवण निगरानी कमेटी और सांसद प्रतिनिधि का गठन किया गया है। सभी के नाम फाइनल कर लिस्ट जारी कर दी गई है। आगे पंचायत सांसद प्रतिनिधि का गठन किया गया है। पूर्णिया का विकास करना और पूर्णिया की भ्रष्टाचार मुक्त करना मेरा संकल्प है।