पत्नी से मारपीट के आरोप में प्रखंड कर्मी गिरफ्तार: घटना के समय शराब के नशे में था आरोपी, DM ऑफिस में रह चुका था पियून – Jamui News

जमुई के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत VIP कॉलोनी में एक प्रखंड कर्मी को पत्नी से मारपीट के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत निम्न वर्गीय लिपिक बिंदल कुमार के रूप में हुई है।
.
शराब के नशे में की मारपीट
पीड़िता ने टाउन थाना में लिखित शिकायत देकर बताया कि उनके पति शराब के नशे में उनके साथ मारपीट कर रहे थे और उन्हें गंभीर मानसिक व शारीरिक यातना दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पहले डीएम कार्यालय में था तैनात
जानकारी के अनुसार, बिंदल कुमार पूर्व में डीएम कार्यालय में पियून के पद पर कार्यरत था और वर्तमान में गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्य कर रहा है।
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की मेडिकल जांच भी कराई गई, जिसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।
घरेलू हिंसा पर सख्त रुख
इस मामले ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और शराब सेवन को लेकर सामाजिक चिंता को उजागर किया है। पुलिस का कहना है कि महिला सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।