पत्नी रात को उठकर बाहर गई, घंटेभर बाद लौटी, पति को हुआ और फिर…

डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना इलाके में 6 दिन पहले मिली महिला के लाश के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति ने महज शक के आधार पर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बाद में शव को सुरक्षित पलंग पर रख फरार हो गया. शव को चिंटियां ना लगे इसलिए उसने चारपाई के चारों पायों को थालियों में पानी भरकर रख दिया. वारदात के बाद आरोपी पति गुजरात भाग गया था.
कोतवाली सीआई भगवानलाल ने बताया की 29 जून को बिलड़ी पंचायत भवन के पीछे वीरपुर गांव में एक महिला का शव उसके घर में खाट पर पड़ा मिला था. घर में खाट के चारों पाये थाली में भरे पानी के बीच रखे थे ताकि उस पर चींटियां नहीं चढ़े. वहीं पंखा भी चालू था ताकि शव से बदबू नहीं आए. पुलिस ने जब इस मामले में लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि वह घर मनीष उर्फ मनोज बामणिया का है.
पति घर पर नहीं मिला तो पुलिस को उस पर शक हो गया
मनोज तीन साल पहले 2021 में एक महिला को नाता कर उसे यहां लाया था. महिला की पहचान सना (28) के रूप में की गई थी. पुलिस ने सना के परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दी. इस पर सना के पीहर पक्ष के लोग वहां पहुंचे. मनीष घर से गायब मिला. लिहाजा पुलिस का सीधा शक उस पर ही गया. पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी पति मनीष उर्फ मनोज बामणिया मीणा की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान आरोपी मनीष उर्फ मनोज के वावोल गुजरात में होने का पता लगा.
2021 में नाता विवाह कर सना को घर लाया था
पुलिस ने वहां दबिश देकर मनोज को गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर आई. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की वारदात कबूल कर ली. आरोपी ने बताया कि वह 2021 में नाता विवाह कर सना को घर लाया था. 27 जून की रात को वह उसे सोते हुए छोड़कर कहीं बारह चली गई थी. फिर वह घंटेभर बाद वापस घर आई. इस पर उसे उसके चरित्र पर शक हुआ. गुस्से में आकर उसने पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी.
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 16:01 IST