Published On: Sun, Jul 14th, 2024

पत्नी ने नहीं बनाया चाय तो युवक ने की खुदकुशी: अस्पताल में भर्ती सास से मिलने आया था युवक, पत्नी से नाराज होकर घर पहुंचा और खा लिया जहर – Bhojpur News


भोजपुर में रविवार को एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। युवक ने हॉस्पिटल में अपनी पत्नी को चाय बनाने के लिए कहा था। पर जब उसने चाय नहीं बनाई तो युवक गुस्से में घर आया और जहर खाकर जान दे दी। घटना इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव की है।

.

मृतक की पचहान इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी ललन साह का 38 वर्षीय पुत्र राज कुमार साह के रूप में की गई। वो मजदूरी करता था।

रोती-बिलखती पत्नी।

रोती-बिलखती पत्नी।

इधर, मृतक की पत्नी सुषमा देवी ने बताया कि उसकी मां का एक्सीडेंट हो गया था। वह ब्लॉक रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती है। मैं भी मां के साथ ही हॉस्पिटल में थी। शनिवार की सुबह उसका पति उससे अस्पताल में मुलाकात करने आया था। वहां पर पति ने चाय बनाने के लिए कहा। लेकिन पत्नी ने चाय नहीं बनाई।

इसके बाद राज कुमार वहां से वापस अपने गांव चला गया। कुछ देर बाद उसके देवर ने फोन किया और बताया कि भइया ने जहर खा लिया है। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए तरारी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लेकर आए।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजनों ने पटना ना ले जाकर आरा शहर स्थित एक निजी अस्पताल में उसे ले गए। जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह युवक ने दम तोड़ दिया।

इसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>