Published On: Sun, Jul 21st, 2024

पत्नी और साली की पिटाई से पति की हुई मौत, शादी वाले घर में पसरा मातम, दोनो फरार


ऐप पर पढ़ें

बिहार के सीवान में एक पत्नी ने अपनी बहन के साथ मिलकर अपने पति की जमकर पिटाई की। घायल पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता उमाशंकर भगत ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन घर से भाई की बारात निकली थी। उस दिन ये लोग शादी में शामिल नहीं हुए थे और मेरे बेटे के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया। घटना के बाद पिता ने आवेदन देकर बेटे की पत्नी व साली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। यह घटना बिहार के सीवान के धनौती थाना क्षेत्र के अघैला की है। 

मृतक युवक स्थानीय निवासी उमाशंकर भगत का पुत्र परशुराम भगत है। बताया गया है कि अघैला में उमाशंकर भगत का परिवार रहता है। बहू के कलह के कारण इनका एक बेटा परशुराम भगत अपने परिवार के साथ कई वर्षों से अलग रहता है। शुक्रवार को किसी बात को लेकर परशुराम भगत और उसकी पत्नी के बीच बहस शुरू हो गयी। बहस बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गयी।

वहीं, घर पर मौजूद गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी निवासी केदार भगत की बेटी सह अपनी बहन विकी कुमारी के साथ मिलकर पत्नी गीता भगत ने अपने पति परशुराम भगत को मार पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के बाद स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज कराया गया। लेकिन, घटना के एक दिन बाद गंभीर रूप से घायल ने दम तोड़ दिया।

घटना के दिन घर से निकली थी भाई की बारात

घटना के दिन घर से निकली थी भाई की बारात मृतक के पिता उमाशंकर भगत ने पुलिस को बताया है कि मारपीट के दिन उनके घर से बेटे हरेराम भगत की बारात बड़हरिया थाना क्षेत्र के हलीम टोला के लिए निकली थी। बारात में परिवार के अन्य सदस्य व गांव के लोग शामिल हुए थे। इस बारात में उनका एक बेटा शामिल नहीं हुआ था। परशुराम की पत्नी व साली ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था, इस कारण अगले दिन बेटे की मौत हो गयी है।

पिता ने लिखाई थी बेटे की पत्नी और साली के खिलाफ एफआईआर

पिता के आवेदन पर बेटे की पत्नी व साली के खिलाफ एफआईआर दर्ज घटना के बाद मृत परशुराम के पिता सह अघैला निवासी उमाशंकर भगत ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। इस घटना में अपने ही मृत बेटे की पत्नी व साली को आरोपित किया गया है। वहीं, घटना के बाद से ही विकी व गीता भगत घर छोड़कर फरार हैं। इधर एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>