पत्थरबाजों के निशाने पर क्यों है ट्रेन, सद्भावना एक्सप्रेस पर रोड़ेबाजी में कई यात्री घायल; खिड़कियों के शीशे टूटे
बापूधाम मोतिहारी व सेमरा स्टेशन के बीच चैलाहा हॉल्ट के समीप सोमवार रात असामाजिक तत्वों ने गाड़ी संख्या 14016 सद्भावना एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। ट्रेन पर हुए पथराव में कई यात्री चोटिल हो गए। बताया जाता है कि घटना में यात्री मनोज सोनी का सिर फट गया। उन्हें इलाज के लिए शहर के बरियारपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनोज सुगौली नगर पंचायत के वार्ड आठ के रहने वाले हैं।
यात्रियों ने बताया कि आनन्द विहार से रक्सौल जानेवाली सद्भावना एक्सप्रेस सोमवार रात 0802 बजे मोतिहारी स्टेशन से रक्सौल के लिए रवाना हुई। करीब 0805 बजे सिंघिया गुमटी के समीप असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। इसमें ट्रेन की कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। कई रेल यात्रियों को चोटें आयीं।
बापूधाम मोतिहारी रेल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि जख्मी रेल यात्री का बयान दर्ज कर आरपीएफ थाने में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। ट्रेन पर पथराव करनेवाले असामाजिक तत्वों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ व जीआरपी संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है।
हाल के दिनों में बापूधाम मोतिहारी व सेमरा स्टेशन के बीच ट्रेन पर पथराव की यह तीसरी घटना है। सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने सिंघिया गुमटी के समीप सद्भावना एक्सप्रेस पर पथराव किया। इसमें सुगौली निवासी मनोज सोनी नामक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इससे पहले 27 मार्च को आनन्द विहार से बापूधाम मोतिहारी आनेवाले गाड़ी संख्या 14010 डाउन चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पर सेमरा स्टेशन के समीप असामाजिक तत्वों ने पथराव किया था। जिसमें ट्रेन के एम 1 बोगी के एक खिड़की का कांच टूटकर चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि पत्थर किसी रेल यात्री को नहीं लगी। ट्रेन पर किये जा रहे पथराव के दौरान बोगी में बैठे यात्रियों ने बर्थ से नीचे झुककर अपनी जान बचाई।
पिछले वर्ष 9 अक्टूबर को भी ट्रेन संख्या 15216 पर चैलाहा हाल्ट के समीप शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की थी, जिससे कई रेलयात्री जख्मी हो गए थे। इस घटना एक यात्री पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा थाना के पकड़ीकाला निवासी रसूल नट के पुत्र गुलाब आलम (25) का सर फट गया था। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले हमसफर एक्सप्रेस पर भी शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की थी। जिसमें चोटिल यात्री का इलाज मोतिहारी स्टेशन स्थित अस्पताल में किया गया था। हमसफर एक्सप्रेस पर भी शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की थी।चोटिल का इलाज स्टेशन स्थित अस्पताल में हुआ था।