Published On: Tue, Aug 6th, 2024

पति ने मां से नहीं मिलाया, गर्भवती ने की आत्महत्या: तीन दिन से नाराज थी पत्नी, रात में मेला घूमने के बाद सुबह मिली डेड बॉडी – Gaya News


गया में 21 वर्षीय गर्भवती कीर्ति कुमारी ने ससुराल में फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। तीन दिन पहले मृतका की मां गया जंक्शन से गुजरने वाली थी। कीर्ति ने अपने पति से कहा था कि मुझे रेलवे स्टेशन जाना है। देर रात और गर्भवती होने के कारण पति ने मना कर दिया थ

.

मंगलवार की रात तक सब ठीक था। रात में मेला भी घूमा था। बुधवार की सुबह काम वाली कमरे में गई तो देखा कि कीर्ति का शव फंदे से लटका था। मामला शहर के डेल्हा थाना के खरखुरा मोहल्ले का है।

फरवरी में ही हुई थी शादी

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मायके वालों का इंतजार किया जा रहा है। मृतका के पति मोहित कुमार ने बताया कि शादी इसी साल 18 फरवरी को हुई थी। कीर्ति नवादा जिले के हिसुआ की रहने वाली थी। वह 5 महीने की गर्भवती भी थी।

जांच के लिए पहुंची पुलिस।

जांच के लिए पहुंची पुलिस।

मंगलवार को मेला घूमने गए थे

मोहित कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले अचानक से रात दो-ढाई बजे कीर्ति तैयार होकर कहने लगी कि उसकी मां गया रेलवे स्टेशन पर आ रही। उससे मिलने चलना है। इस बात की जानकारी घर के किसी भी सदस्य को नहीं थी। इस बात से वह नाराज हो गई। बीते दो दिनों से वह लगातार नाराज थी। कीर्ति को उसके पापा ने भी समझाया था। फिर भी वह नाराज ही थी।

मंगलवार को गांधी मैदान में मेला घूमने भी गए थे। मेला घूमने की इच्छा भी उसी ने जताई थी।

आवेदन के बाद आगे की जांच होगी

इधर डेल्हा थानाध्यक्ष इंद्रदेव इंद्र ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस जांच कर रही है। मायके वालों की ओर से कोई आवेदन अब तक नहीं आया है। उनके द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>