Published On: Sun, Jul 21st, 2024

पति ने किया परेशान तो पड़ोसी से दिल लगा बैठी पत्नी, लिव इन में आई पर दुनिया…


चूरू. चूरू जिले के राजगढ़ की 25 साल की महिला अपने पति का साथ छोड़ कर पड़ोसी युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में आ गई. पति की अत्याचारों से तंग आई इस महिला के प्रति पड़ोसी युवक ने सहानुभूति दिखाई. उसके बाद धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि उन्होंने अब लिव इन में रहने का फैसला कर लिया. महिला ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उसे तलाक का नोटिस तक दे दिया है. लेकिन उसे खुद की और प्रेमी पड़ोसी की जान का खतरा सताने लगा है. इसके चलते उसने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की मांग की है.

सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची अनिता खटीक ने बताया कि उसका पीहर लुहारू है. उसकी शादी नवंबर 2020 में हुई थी. उसके एक बेटा और बेटी है. शादी के 3 महीने बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. उसका ससुर भी उसके साथ अभद्रता करता था. पति उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता था. वह दहेज की भी मांग करता था. उसकी सास की मौत के बाद मारपीट का सिलसिला और बढ़ गया.

सचिन उसका और बच्चों का ख्याल रखता है
मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होने की वजह से उसने अपने पति से अलग रहने का फैसला कर लिया. इस बीच करीब एक साल पहले उसकी जान पहचान पड़ोस में रहने वाले सचिन खटीक से हो गई. उसके साथ जब भी मारपीट होती थी तो सचिन उसकी हिमायत करता था. मानसिक तौर पर संबल प्रदान करता. उसके बच्चों के लिये बिस्किट आदि लेकर आता था. सचिन उसका और बच्चों का ख्याल रखने लगा. उसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातें शुरू हो गई.

पहले जामनगर गए और फिर जयपुर आए
अप्रेल 2024 में वह सचिन के साथ घर से निकल गई और दोनों गुजरात के जामनगर पहुंच गए. वहां दोनों साथ साथ रहने लगे. लेकिन वहां रहने का उसके ससुराल वालों का पता लग गया. इस पर दोनों जयपुर आ गए. यहां भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी. अनिता ने बताया कि उसकी जेठानी ने आरोप लगाया है कि वह सोना और 50 हजार रुपए लेकर भागी है. जबकि सोने की ज्वेलरी और रुपये उन्हीं के पास है.

दोनों को गोली से उड़ा देने की धमकी मिल रही है
अनिता ने बताया कि उसके पीहर पक्ष के लोग भी दोनों को गोली से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं. उसके पिता की मौत हो चुकी है. उनकी मौत की वजह भी पीहर पक्ष के लोग गृह क्लेश को बताते हैं. अनिता ने बताया कि सचिन उसके बच्चों को भी साथ रखने के लिये तैयार है. बस उन्हें सुरक्षा की जरुरत है.

Tags: Churu news, Love Story, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>