Published On: Sat, Dec 14th, 2024

पति ढंग से नहीं रख रहा था पत्नी का ख्याल, दिया ऐसा झटका कि भूल नहीं पाएगा चोट



चूरू. पति को अगर पत्नी से और पत्नी को पति से प्यार नहीं मिले तो वे अक्सर किसी दूसरे साथी की तलाश में चल पड़ते हैं. कुछ की मजबूरी होती है तो कुछ शौक में दूसरा साथी ढूंढते हैं. फिर एक साथ शुरू होती है दो कहानियां. एक की प्यार की और दूसरी रंजिश की. इन दोनों के बीच में रहता है तो वह सबकुछ खो देने का दंश. कुछ ऐसा ही मामला चूरू जिले में सामने आया है. यहां 22 साल की महिला ने अपने पति को इसलिए छोड़ दिया कि वह उसका सही ढंग से ख्याल नहीं रखता था. लिहाजा वह उसे रात को सोता हुआ छोड़कर अपने प्रेमी के संग जीवन की नई डगर पर चल पड़ी.

पति-पत्नी में दरार और नए साथी के साथ प्यार की यह कहानी चूरू जिले के छापर से जुड़ी है. यहां की गायत्री को अपने पति का साथ रास नहीं आया. गायत्री की शिकायत की है उसकी शादी आटा-साटा प्रथा के तहत की गई थी. उसका पति चाय बेचने का काम करता है. उसे पति के कारोबार से कोई शिकायत नहीं है. लेकिन दुख इस बात का था कि वह उसका ख्याल नहीं रखता था. जब तब उसके साथ मारपीट करता रहता था. इसके चलते वह उसे कभी दिल से नहीं अपना पाई.

आटा-साटा प्रथा के तहत हुई थी शादी
गायत्री के मुताबिक 3 साल पहले उसके घरवालों ने भाई की शादी के बदले छापर के शख्स के साथ आटा साटा में उसकी शादी कर दी थी. पति की बीदासर में चाय की दुकान है. लेकिन पति उसका ख्याल नहीं रखता था. इसलिये उसकी पति के साथ अनबन रहने लगी. पति घरेलू बातों को लेकर उसके साथ मारपीट भी करता था. इससे उसका मन उसके प्रति और उखड़ गया. इस बीच उसकी मुलाकात श्रवण (32) से हो गई. श्रवण उसके पीहर चाड़वास का ही रहने वाला है.

प्रेमी श्रवण कुवैत में काम करता है
गायत्री ने बताया कि वह जब अपने पीहर में खेत जाती थी तो रास्ते मे श्रवण का घर आता था. वहां दोनों की मुलाकात होती थी. फिर श्रवण से उसकी लगातार मोबाइल पर बातें भी होने लगी. मोबाइल पर बात-बात करते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. उसने श्रवण के साथ रहने की योजना बना ली. श्रवण कुवैत में काम करता है. वह उसे समय-समय पर गिफ्ट आदि भी देता रहता है. वह बीते 6 महीने से वह अपने पीहर में ही रह रही थी.

जोधपुर जाकर लिव इन के कागजात बनवा लिए
गायत्री के अनुसार वह 15 दिन पहले ही वह अपनी ससुराल छापर गई थी. वहां 9 दिसंबर की रात को पति को सोता हुआ छोड़कर पैदल ही अपनी ससुराल से निकल गई और ढाणी बेनाथा आ गई. वहां श्रवण उसका पहले से इंतजार कर रहा था. इसके बाद दोनों बस से जोधपुर के लिये निकल गए. वहां जाकर दोनों ने लिव इन के कागजात बनवाये. दूसरी तरफ घर से लापता होने के बाद गायत्री के परिजनों ने बीदासर थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवा दी.

ससुराल पक्ष के लोग धमकियां दे रहे हैं
गायत्री ने बताया कि अब उसके ससुराल पक्ष के लोग धमकियां दे रहे हैं. लेकिन वह श्रवण के साथ ही रहना चाहती है. इसलिये खुद की और प्रेमी श्रवण की सुरक्षा चाहती है. उसने अपनी व्यथा और प्रेम कहानी चूरू एसपी कार्यालय को बताई है. उसे उम्मीद है कि पुलिस उसको ससुराल वालों की धमकियों से निजात दिलवाएगी और सुरक्षा भी मुहैया करवाएगी.

Tags: Love affair, Love marriage, Love Story, Relationship

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>