पति की मौत… दो घंटे बाद पत्नी की गई जान: दंपती के बीच था अटूट प्रेम, मृतक के घर पर सुबह से बज रहा बैंड बाजा – Samastipur News

समस्तीपुर में सोमवार की सुबह पति की मौत के ठीक दो घंटे बाद पत्नी की भी मौत हो गई। जैसे ही यह खबर गांव में फैली मृतकों के घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजन और ग्रामीण उन्हें भाग्यशाली दंपती कह अंतिम संस्कार में जुट गए हैं। सुबह से ही उनके घर पर बैंड बा
.
मोहिउद्दीन नगर के अंदौर गांव में हुई इस घटना के बाद दंपती को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। आज शाम पूरे धूम-धाम से दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। दरअसल, किसान परमानंद प्रसाद (75) काफी दिन से बीमार थे। उनकी पत्नी सुशीला देवी (70) दिन-रात उनकी सेवा करती थी।

बुजुर्ग दंपती की एक साथ मौत को लोग शुभ बता रहे हैं।
दो घंटे बाद पत्नी ने तोड़ा दम
सोमवार की सुबह करीब 4 बजे परमानंद प्रसाद का निधन हो गया। इसकी सूचना के बाद घर पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण उनके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। इसी दौरान परमानंद की पत्नी सुशीला देवी अचानक बेहोश हो गई। करीब 6 बजे उनकी भी मौत हो गई।

सोमवार देर शाम तक दंपती के संबंधी गांव पहुंचेंगे फिर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
लोगों ने बताया कि वह पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। इस उम्र में भी वह अपने पति की देखरेख, दवा, उन्हें स्नान कराना आदि सब काम समय पर करतीं थीं। इस सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण भी बुजुर्ग दंपती को देखने के लिए उनके घर पर जुट रहे हैं।

गाजे-बाजे के साथ दंपती की अंतिम विदाई की तैयारी की जा रही है।
बुजुर्ग दंपती की एक साथ मौत को लोग शुभ बता रहे हैं। उनकी इकलौती संतान शिक्षक शंभू कुमार द्वारा गाजे-बाजे के साथ उनकी अंतिम विदाई की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार देर शाम तक उनके संबंधी गांव पहुंचेंगे फिर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।