पटना सिटी में मैकेनिक को अपराधियों ने मारी गोली: अस्पताल पहुंचने से पहले ही हुई मौत, भाई को दोस्तों पर हत्या का शक – Patna News

पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक मोहम्मद राजू उर्फ बिट्टू(22) बाइक मैकेनिक था। घटना पत्थर की मस्जिद के पास की है।
.
अस्पताल पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी
मृतक के भाई मोहम्मद महताब आलम ने दोस्तों पर हत्या का शक जताया है। उन्होंने कहा कि मां ने मुझे फोन करके बताया कि राजू को काफी देर से फोन कर रही हूं, लेकिन कोई और रिसीव कर रहा है। तुम पता करो क्या मामला है। जिसके बाद मैंने उसके नंबर पर कॉल किया। फोन पुलिस स्टेशन से किसी ने उठाया और कहा की भाई को गोली लगी है, तुम अस्पताल पहुंचो। जब मैं नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी शरद आरएस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिजनों से बातचीत की जा रही है। उसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।