पटना सिटी में दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली: इलाज के दौरान PMCH में मौत; दूध लेने के लिए पहुंचा था, बहस होने पर दागी बुलेट – Patna News

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना बजरंग पुरी मोहल्ले की है।
.
सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है
मामले की सूचना मिलते ही पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी शरथ आरएस और आलमगंज थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के लिए FSL और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
दुकान पर कुछ लोगों से हुई थी बहस
मृतक की पहचान अजय कुमार के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम दुकान पर कुछ लोग दूध लेने आए थे। इस दौरान एक व्यक्ति की उनकी बहस हो गई। जिसके बाद उस पर गोली चला दी। पुलिस फिलहाल सभी मामलों की गहराई से छानबीन कर रही है।