पटना सिटी में खुदाई के दौरान मिला शिव मंडप: लोगों ने बताया 500 साल पुराना, आपसी विवाद में काफी साल से प्लॉट खाली पड़ा था – Patna News

पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में जमीन की खुदाई के दौरान वर्षों पुरानी शिव मंडप निकला है। जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सभी भगवान शिव की जयकारा लगाने लगे। मामला मठ लक्ष्णपुर इलाके की है।
.
स्थानीय लोगों की मानें तो शिव मंडप 500 साल पुरानी है। आपसी विवाद के कारण जमीन खाली पड़ा हुआ था। कोर्ट से मामला क्लियर होने बाद यहां साफ-सफाई की गई। कूड़े-कचरे का ढेर लगा हुआ था। सफाई के बाद खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से शिव मंडप मिला।

मठ लक्ष्णपुर इलाके में खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से शिव मंडप मिला है।
दबंगों ने किया था कब्जा
लोगों ने बताया कि टोटल 2 बीघे का प्लॉट है। बहुत साल पहले दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। अब कोर्ट से मामला क्लियर हो चुका है। कोर्ट के आदेश पर जब खुदाई की गई तो जमीन के अंदर से पत्थर की बनी हुई शिव मंडप निकला। इस मठ की अभी और भी खुदाई की जाएगी। प्रशासन की इसकी सूचना दी गई है।