पटना सिटी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली: अस्पताल पहुंचने से पहले ही हुई मौत, घटनास्थल से 3 खोखे बरामद – Patna News

पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक की मौत हो गई। घटनास्थल से 3 खोखे बरामद हुए हैं। घटना शाहगंज प्रोफेसर कॉलोनी के पास की है।
.
जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को मौके पर पहुंची है। मृतक की पहचान नीरज कुमार(35) के तौर पर हुई है। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी शरथ आरएस ने इसकी पुष्टि की है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार ऑफिस से लौट रहे थे। इस चार अपराधियों ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही नीरज जमीन पर गिर पड़ा। वारदात के बाद अपराधी हथियार हुए फरार हो गए। स