पटना-सिंगरौली पलामू एक्सप्रेस पर पथराव, लोको पायलट का फोड़ा सिर: जहानाबाद के नादौल स्टेशन की घटना, वैक्यूम काटकर ट्रेन से नीचे उतर रही थी भीड़ – Jehanabad News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
जहानाबाद में गया पटना रेलखंड पर मंगलवार की रात पटना सिंगरौली पलामू एक्सप्रेस ट्रेन पर नादौल स्टेशन के पास पथराव हुआ है। इसमें लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
.
बताया जाता है कि पटना गया पैसेंजर ट्रेन नंबर 03211 को किसी कारण कैंसिल किया गया था। पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन पर लोकल पैसेंजर की भीड़ हो गई। सभी पैसेंजर ने नदौल स्टेशन के पास उतरने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का वैक्यूम काटा और ट्रेन से उतरने लगे।
लोको पायलट आशीष रंजन सिंह वैक्यूम एसपी को ठीक करने के लिए नीचे उतरे थे तभी कुछ सामाजिक तत्वों ने उन पर पथराव कर दिया। पायलट का सिर फट गया। आनन-फानन उसे इलाज पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। लगभग 1 घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही जिससे रेल यात्रियों में खलबली मच गई।