पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे राज्यपाल: गुरु के दरबार में आरिफ मोहम्मद खान ने लगाई हाजिरी, आरती में हुए शामिल – Patna News

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार देर शाम तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। गुरु दरबार में हाजिरी लगाई और आरती में शामिल हुए। आरती कार्यक्रम में राज्यपाल हाथ जोड़कर बैठे नजर आए। प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ और
.
तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों ने लंगर, गुरुद्वारा के कार्य शैली और यहां के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रबंधन कमेटी के लोगों ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में गुरु गोविंद सिंह के जयंती पर भव्य रूप से प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा।
प्रकाश पर्व को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। राज्यपाल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रबंधन कमेटी के लोगों को इसके लिए बधाई दिया है।