पटना शहर में 3300 कैमरों से निगरानी: इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को सख्ती से लागू करने के निर्देश, आयुक्त ने की समीक्षा बैठक – Patna News

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर में 415 जगहों पर 3300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सर्विलांस कैमरा 2602, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन(आरएलवीडी) कैमरा 473, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन(एएनपीआर) कैमरा 150, स्पीड वायलेशन डिटेक्शन(एसवीडी)
.
प्रमंडल आयुक्त ने शहरी क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन विषय पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उच्च तकनीकों पर आधारित यातायात-प्रबंधन पटना जैसे महत्वूर्ण शहर के लिए आवश्यक है। यातायात नियंत्रण में साइन बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, स्वचालित नंबर प्लेट पहचान तंत्र काफी सहायक होता है।
शहर में प्रमुख स्थानों पर एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम(एटीसीएस), वैरिएवल मैसेज साइन बोर्ड(वीएमडी), पब्लिक एड्रेस सिस्टम और इमरजेंसी कॉल बॉक्सेज(ईसीबी), स्पीड व्यालेशन डिटेक्शन (एसवीडी), ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) और एनवायरमेंटल सेंटर लोकेशन (ईएसएल) प्रणाली को क्रियाशील रखा जाए।
आयुक्त ने जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, पटना सिटी और दानापुर शहरी क्षेत्रों में बेहतर यातायात व्यवस्था और सड़क पर अतिक्रमण की वजह से लगने वाले जाम से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।