पटना में SI समेत 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार: वाहन चेकिंग के दौरान राहगीर से रुपए छीनने का आरोप, कोर्ट ने भेजा जेल – Patna News
पटना में वाहन चेकिंग के दौरान राहगीर से लूटपाट मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। गौरीचक थाने के सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार, सिपाही पिंटू कुमार, अरुण कुमार और चालक प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
.
दीदारगंज निवासी जितेंद्र कुमार 1 दिसंबर को देर रात अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहे थे। इस दौरान गौरीचक इलाके में रात्रि गश्ती में तैनात टीम ने जांच के लिए गाड़ी रोका। आरोप है कि जांच के दौरान पुलिसकर्मियों ने पैसे छीन लिए।
कोर्ट ने चारों को भेजा जेल
इस संबंध में पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। जांच के बाद वरीय आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर चारों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। मंगलवार को गायघाट स्थित कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सदर-2 पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सत्यकाम ने बताया कि मामला अवैध रुप से पैसा छीनने का प्रतीत हो रहा है। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है।