Published On: Fri, Jul 19th, 2024

पटना में BSF जवान की पत्नी ने दी जान: परिजनों का पति पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया – Patna News


पटना के दानापुर में गोला रोड टी प्वाइंट के पास एक अपार्टमेंट में BSF जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने पति पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

.

छोटी-छोटी बात को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे

मृतका की पहचान कविता देवी(38) के तौर पर हुई है। पिता ने बताया की मेरी पुत्री की शादी 2016 में गोपालगंज के हथुआ निवासी राजकुमार सिंह उर्फ बड़े के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रताड़ित करते थे। किसी तरह वह अपने ससुराल में समय काट रही थी।

मृतका की फाइल फोटो

मृतका की फाइल फोटो

दो माह पहले अपने बच्चों के साथ दानापुर शिफ्ट हुई थी

उन्होंने आगे कहा कि दो महीना पहले मेरी पुत्री अपने पति की सहमति से बच्चों को पढ़ाने के लिए दानापुर शिफ्ट हुई थी। एक पुत्र और पुत्री है। किराए पर फ्लैट लेकर अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही थी। उसका पति चार दिन पहले छुट्टी पर अपने गांव आया था। वहां से दो दिन बाद अपनी पत्नी और बच्चों के पास आया था। उसी दिन मेरी बेटी के साथ मारपीट की।

खुदकुशी के लिए पति ने उकसाया

वहीं, मृतका की बहन अंकू कुमारी ने बताया कि दो दिन पहले मेरी बात कविता से हुई थी। जिसके बाद उसके पति ने उसका मोबाइल तोड़ दिया था। कल रात में उसके देवर ने कॉल करके बताया कि कविता ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद हमलोग यहां पहुंचे हैं। उसके पति और ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते थे। पति के उसकाने पर ही उसने आत्महत्या की है।

मामले की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे

मामले की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि गोला रोड टी प्वाइंट के पास एक फ्लैट में विवाहिता की आत्महत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>