पटना में 4 फर्जी सिपाही अभ्यर्थी गिरफ्तार: फिजिकल टेस्ट में फिंगर प्रिंट नहीं हुआ मैच, स्कॉलर ने दिया था रिटेन एग्जाम – Patna News
पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से पुलिस ने 4 और फर्जी सिपाही अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। फिजिकल टेस्ट के दौरान बायोमेट्रिक अटेंडेंस में फिंगर प्रिंट मैच नहीं होने पर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ। कैंडिडेट्स के बदले स्कॉलर ने रि
.
अब तक 33 अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शनिवार को चारों फिजिकल टेस्ट देने गर्दनीबाग स्थित सेंटर पर पहुंचे थे। आरोपियों की पहचान खगड़िया के मधुकांत कुमार, बांका के राहुल कुमार, अरवल के विकास कुमार और बेतिया के सिद्धार्थ कुमार के तौर पर हुई है। पूछताछ के बाद चारों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
रिटेन एग्जाम में 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी सफल हुए थे
केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने 14 नवंबर को सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इस परीक्षा में 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त, 2024 को सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी। यह परीक्षा बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के 21 हजार 391 रिक्त पदों को भरने के लिए ली गई थी। करीब 17 लाख 87 हजार 720 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था। जिसमें से 12 लाख के करीब कैंडिडेट शामिल हुए थे।
फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज जांच के लिए 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक का समय दिया था। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय सेंटर बनाया गया है।