पटना में हत्या का आरोपी गिरफ्तार: बुधवार को घर के बाहर मिली थी लाश, वारदात के 8 घंटे के अंदर पकड़ा; सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान – Patna News
पटना के शास्त्रीनगर में बुधवार को एक शव मिला था। इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मृतक का पड़ोसी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी हुई है।
.
जानिए क्या है पूरा मामला
शास्त्रीनगर थाना को बुधवार शाम 7:30 बजे शांभवी वाटिका अपार्टमेंट के फ्लैट नं. 502 में एक व्यक्ति के शव होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव के शिनाख्त के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई।
थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि फ्लैट के बाहर सीढ़ी पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इसी अपार्टमेंट के फ्लैट नं- 204 में रहने वाले किराएदार अभिषेक कुमार उर्फ शुभम को 5वीं और छठी मंजिल का कैमरा तोड़त हुए देखा गया। 5वीं मंजिल पर फ्लैट में शव पड़ा हुआ था। शक के आधार पर किरायेदार के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया।
एक टीम का गठन कर घटना के 8 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अभिषेक माथुर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हालांकि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।