पटना में यारपुर मुशहरी में लगी आग: 10 घरों को पहुंचा नुकसान, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू – Patna News

पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर मुशहरी में अचानक आग लग गई। झोपड़पट्टी में आग लगने से आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
.
गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ने बताया कि यारपुर के पास स्लम बस्ती में आग लगी है। आग की चपेट में आने से 10 घरों को नुकसान पहुंचा है। घर के अंदर का सामान भी जल गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।