पटना में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव: 9 महीने पहले हुई थी शादी, पिता बोले- दामाद और सौतेली मां का था अवैध संबंध, दोनों प्रताड़ित करते थे – Patna News

पटना के दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित सोनू मार्केट मार्ग में विवाहिता गायत्री कुमारी (28) ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। विवाहिता की आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को पंखे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भ
.

घटनास्थल के पास जुटी लोगों की भीड़
नवंबर में हुई थी शादी
हनुमान नगर निवासी किशोरी प्रसाद की बेटी गायत्री कुमारी की शादी 28 नवंबर 2023 को गोला रोड सोनू मार्केट मार्ग निवासी शिवेन्दु कुमार के साथ हुआ था। वहीं सोमवार की सुबह गायत्री ने अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली। बहुत देर तक कमरे के अंदर गायत्री के बंद के कारण पति ने दरवाजा खटखटाया, मगर उसके द्वारा आवाज नहीं देने पर उसने अपने ससुर को फोन कर सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पिता ने भी दरवाजा खोलने को प्रयास किया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो गायत्री को फंदे से झुलता पाया। पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पिता किशोरी प्रसाद ने बताया कि शादी के बाद से ही दामाद शिवेन्दु और उसकी सौतेली मां मंजू देवी प्रताड़ित करते थे, जिससे परेशान होकर वह खुदकुशी कर ली। उन्होंने दामाद शिवेन्दु और उसकी सौतेली मां के बीच अवैध संबंध का भी आरोप लगाया है।
क्या बोली पुलिस
इस मामले में थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मृतका गायत्री कुमारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।