पटना में पिता-पुत्र समेत 4 अपराधी गिरफ्तार: कट्टा, पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस बरामद; रंगदारी और अटेम्प्ट टू मर्डर केस में थी तलाश – Patna News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
पटना जिले के पालीगंज अनुमंंडल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अटेम्प्ट टू मर्डर केस, जान से मारने की धमकी और रंगदारी मामले में पिता-पुत्र समेत 4 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एक कट्टा, 2 पिस्टल, 2 मैगजीन, 9 जिंदा कारतूस, चाकू और बाइक
.
पालीगंज डीएसपी-2 उमेश्वर कुमार चौधरी ने बताया अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने कार्रवाई की है। पहला मामला दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र का है। सोनियावा गांव के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान 1 पिस्टल, देसी कट्टा और 7 कारतूस बरामद हुआ है। बाइक को जब्त कर लिया गया है।
![पालीगंज में गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/02/90ada3c6-39b5-485e-b62e-a63f3c09be7d_1733133399475.jpg)
पालीगंज में गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद।
इसके अलावा मर्डर टू अटेम्प्ट मामले में फरार चल रहे एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही बिक्रम पुलिस ने जान से मारने की धमकी और रंगदारी मामले में बदमाश अंकित को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से तलाशी के दौरान एक पिस्टल, दो मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस मिला है।