पटना में जिंदल स्टील का नकली प्रोडक्ट बरामद: 15 लाख रुपए के टीन शेड जब्त, ब्रांड प्रोटेक्शन और पुलिस की टीम ने की छापेमारी – Patna News

पटना में जिंदल स्टील जैसी बड़ी कंपनी के नाम पर नकली टीन शेड बेच रहे एक दुकान पर छापा मारा गया है, जिसमें ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने लाखों का नकली माल बरामद किया है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और फतुहा थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप
.
आपको बता दें कि पटना जिले के फतुहा थाना इलाके में सुनील करकट हाउस नाम से दुकान चलाई जा रही थी। दुकानदार जिंदल स्टील का नकली माल लाकर शहर में सप्लाई करने के साथ-साथ मोटी कमाई कर रहा था। पुलिस ने दुकान के मालिक समेत एक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की टीम को इन नकलचियों के आगे का सोर्स पता चला है, जिसकी जांच में पुलिस जुट चुकी है। वहीं बरामद सामानों को गाड़ियों में लादकर स्थानीय पुलिस स्टेशन लाया गया। बरामद किए सामानों की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस की भी टीम।
15 लाख रुपए के नकली शेड बरामद
बताते चलें की ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने सुनील करकट हाउस दुकान और उसके गोदाम पर रेड डाली है, जिसमें लाखों का नकली माल बरामद किया गया है। ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी के अधिकारी मुस्तफा हुसैन ने बताया कि हम लोगों को बहुत पहले से शिकायत मिल रही थी की फतुहा के एक दुकान में जिंदल कंपनी का नकली शेड बेचा जा रहा है तो हम लोगों ने फतुहा पुलिस के सहयोग से दुकान में छापेमारी की। इसके बाद दुकान से करीब 15 लाख रुपए के नकली शेड बरामद हुई है। फिलहाल सामान की बरामद की जा रही है।