Published On: Sat, May 24th, 2025

पटना में कोढ़ा गैंग के 2 अपराधी पकड़े गए: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा, चोरी की बाइक से जा रहे थे – Patna News


लूट से लेकर छिनतई तक कई मामलों में हैं आरोपी।

पटना पुलिस के रूटीन वाहन चेकिंग के दौरान कोढ़ा गैंग के दो अपराधी राजीवनगर इलाके से पकड़े गए हैं। दोनों चोरी की बाइक से किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में आए थे। पकड़े गए अपराधियों का नाम विवेक यादव उर्फ रजनीश कुमार (28) और जय यादव (25) है। इनके पास

.

चेकिंग के दौरान पकड़ाए

लॉ एंड ऑर्डर सीडीपीओ नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर इन्हें रोककर पूछताछ की गई तो पता चला कि बाइक चोरी की है। इनके ऊपर बिहार के अलग-अलग जिलों में लूट, आर्म्स एक्ट, छिनतई, चोरी के मामले भी दर्ज हैं।

इनका पेशा चोरी, लुट, छिनतई करना है। रजनीश पर कटिहार, समस्तीपुर, हाजीपुर और सहरसा में 4 मामले दर्ज हैं। जय यादव पर अभी तक की जानकारी में 9 मामले सामने आए हैं। इनके बारे में और भी छानबीन चल रही है। राजीवनगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

आरोपियों के पास से बरामद बाइक।

आरोपियों के पास से बरामद बाइक।

चोरी की बाइक से करते थे छिनतई

दोनों अपराधी राहगीरों से छिनतई की घटना को अंजाम देने के फिराक में पटना में आए थे। शुक्रवार को भी इसी फिराक में निकले थे, इससे पहले पकड़े गए। शहरी इलाके में इन लोगों ने कितने वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस इसका भी पता लगा रही है।

कोढ़ा गैंग का पूरे देश में नेटवर्क

कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव है जूराबगंज। नेशनल हाइवे 31 के पास लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में अधिकांश बंजारा समुदाय के लोग रहते हैं, इनमें से कुछ लोगों को कोढ़ा गैंग के नाम से जाना जाता है। लीट, छिनतई करना गैंग का मुख्य पेशा है। बिना हथियार के लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने में इस गैंग को महारत हासिल है। इस गैंग का नेटवर्क पूरे देश में हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>