पटना में अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली: दो सगे भाइयों की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया भर्ती – Patna News

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने 2 सगे भाइयों और 1 छड़ सीमेंट कारोबारी को गोली मर दी है। दोनों भाइयों की हालत गंभीर है, जबकि कारोबारी की मौत की खबर है।
.
दोनों भाइयों पर कई राउंड फायरिंग की
जानकारी के मुताबिक बाइपास के डेढ़ किलोमीटर अंदर पिपराही गांव में अपराधियों ने दोनों भाइयों पर कई राउंड फायरिंग की है। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की पहचान शिवम और गजेंद्र के तौर पर हुई है।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
दोनों अपने गांव में ही इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाते हैं। घटना के समय दुकान पर मौजूद थे। इस बीच 10 से 15 अपराधी पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। गोली पेट में लगी है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कारोबारी की हत्या की खबर
इसके अलावा एक छड़ सीमेंट कारोबारी की भी गोली मारकर हत्या खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।