पटना जू में बन रही ओपन नेचर लाइब्रेरी: असम के ‘मुरली बांस’ से किया जा रहा तैयार, हरिायाणा से पहुंचे हैं कारीगर – Patna News

पटना जू में किताब प्रेमियों के लिए ओपन नेचर लाइब्रेरी बनाई जा रही है। इस लाइब्रेरी में लोग प्रकृति के बीच, खुले आसमान के नीचे बैठकर किताबें पढ़ सकते हैं। इसे खास तरह के बैंबू से तैयार किया जा रहा है। ओपन लाइब्रेरी के लिए आयरन के ढांचे पर बैंबू वर्क कि
.

पटना जू में ओपन नेचर लाइब्रेरी
असम के ‘मुरली बांस’ से तैयार की जा रही लाइब्रेरी
लाइब्रेरी की खासियत यह है कि गर्मी के मौसम में ठंडा और पूरी तरह से वाटर प्रूफ रहेगा। इसे तैयार करने के लिए ‘मुरली बांस’ का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो असम में पाया जाता है। यह बांस पानी में पैदा होता है और जल्दी खराब नहीं होता है। इसकी अलग खेती होती है। इस लाइब्रेरी को तैयार करने के लिए पहले बांस को बीच से काटा जाता है, फिर स्ट्रक्चर के आधार पर फ्रेम डाला जाता है।

असम के ‘मुरली बांस’ से तैयार किया जा रहा लाइब्रेरी
लाइब्रेरी में बैठने के लिए बांस से बन रही बेंचनुमा स्ट्रक्चर
लाइब्रेरी को वाटर प्रूफ बनाने के लिए पॉलिथीन, फाइबर, त्रिपाल डाला गया है। इसमें किताबों को रखने के लिए सेल्फ भी बनाए जा रहे हैं और लाइटें भी लगाई जाएगी। इस लाइब्रेरी के बगल में लोगों के बैठने के लिए बांस से एक बेंचनुमा स्ट्रक्चर भी बन रहा है। इसे तैयार करने के लिए कारीगर हरियाणा से आए हैं।