Published On: Sun, Aug 11th, 2024

पटना के कई इलाके डूबे; नितिन नवीन ने सुपर सकर लगवाया, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द


भारी बारिश से पटना को घेरे सभी नदियां उफान पर हैं। जिसके चलते अब पानी शहरी और ग्रामीण इलाकों में घुस गया है। सड़कें पानी से लबालब हैं। पटना में जगह-जगह जलभराव हो गया है। जिसको लेकर नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने जलजमाव वाले इलाकों में सुपर सकर लगाकर पानी निकालने का आदेश दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम और बुडको के अधिकारियों की छुट्टी सितंबर तक रद्द कर दी है।

मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को पाटलिपुत्रा गोलम्बर स्थित कई इलाकों में जलजमाव का जायजा लिया। उसके बाद विकास भवन स्थित विभागीय सभागार में हुई बैठक में कहा कि ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन (डीपीएस) पर चल रहे पम्प में कोई भी यांत्रिक या विद्युत त्रुटि नहीं रहे यह सुनिश्चित कर लें। बिजली आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आए। उन्होंने पम्प का ससमय संचालन करने की व्यवस्था करने को कहा है।

नितिन नवीन ने कहा कि अधिकारी अलर्ट मोड में काम करें। मेरे विभाग में लापरवाही की कोई जगह नहीं है। सभी अधिकारी ईमानदारी के साथ अपना कार्य करें। बैठक में दीघा विधायक संजीव चौरसिया, पटना मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, प्रधान सचिव आनंद किशोर, बुडको एमडी, नगर आयुक्त सहित सभी अंचल के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे।

पटना में सैलाब! सड़क से घरों तक पानी ही पानी, लाल निशान के पार नदियां

आपको बता दें साथ गंगा और पुनपुन नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिससे आस-पास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पानी घुस गया है। हालांकि, रविवार तक इन नदियों का सुरक्षा तटबंध सुरक्षित था, लेकिन जिस रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है उससे सुरक्षा बांधों पर भी खतरा मंडराने लगा है। गंगा का जलस्तर दीघा घाट, गांधी घाट और हाथीदह में खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंच गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>