पटना के अपार्टमेंट में भीषण आग के बाद बिल्डर की हार्ट अटैक से मौत, फ्लैट में फंस गया था परिवार
ऐप पर पढ़ें
बिहार की राजधानी पटना में पश्चिमी आनंदपुरी की गली संख्या 12-डी स्थित सुपर सिटी एन्क्लेव अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर एसी में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस दौरान बिल्डर अनिल कुमार का परिवार फंस गया। धुएं के गुबार के बीच दमकल कर्मी, पुलिस और डायल 112 की टीम ने बिल्डर सहित चार लोगों को निकला। लेकिन, हार्ट अटैक से बिल्डर की मौत हो गई। 25 गाड़ियों की मदद से तीन घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर बिल्डर के फ्लैट में आग लगी थी। तीन धमाकों के बाद आग तेजी से फैली। वहीं, धुएं का गुबार फैलने से वहां हड़कंप मच गया। अपार्टमेंट में मौजूद लोग सीढ़ी से नीचे की ओर भागे। वहीं, बिल्डर अनिल कुमार का परिवार आग में फंस गया। घटना की सूचना पर दमकल कर्मी, पुलिस और डायल 112 की टीम पहुंची। उन्होंने छत पर फंसे बिल्डर सहित चार लोगों को बाहर निकला। हार्ट अटैक आने से बिल्डर की तबीयत बिगड़ गई। पाटलिपुत्र थानेदार राज किशोर कुमार ने बताया कि अनिल कुमार को इलाज के लिए सहयोग अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दमकल की बड़ी गाड़ियां फंसीं
रास्ता संकरा होने के कारण दमकल की बड़ी गाड़ियां बीच में ही फंस गईं। इसके बाद छोटी गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। वहीं, करीब 400 मीटर की दूरी से पाइप के जरिए पानी ले जाकर दमकल कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि आग लगने पर पानी के प्रयोग वाले पाइप तो अपार्टमेंट में लगे थे। लेकिन उसमें पानी नहीं आ रहा था। टंकी से पाइप का नॉब बंद था। इसके कारण दमकल कर्मियों को आसपास के घरों के छतों से पानी की बौछार कर बचाव कार्य करना पड़ा।
अग्निशमन सेवा अधिनियम लागू होने से पूर्व उक्त अपार्टमेंट का निर्माण कराया गया था। उस वक्त फायर एनओसी की जरूरत नहीं होती थी। बावजूद इसके अपार्टमेंट वालों की भारी लापरवाही पाई गई। अग्निशमन विभाग इसकी जांच कर रहा है।
10 साल पहले बना है फ्लैट
लोदीपुर, कंकड़बाग, सचिवालय, पटना सिटी और फुलवारी शरीफ दमकल केंद्र से दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। बचाव कार्य के दौरान धुएं की चपेट में आने से लोदीपुर के दमकल कर्मी अजय कुमार की तबीयत बिगड़ गई। निवासी विशाखा सिंह ने बताया कि करीब 10 वर्ष पहले अपार्टमेंट बना है। उसमें तीनों फ्लोर पर 12 फ्लैट और चौथे तल तीन फ्लैट हैं। ऊपर के तल पर बिल्डर अनिल कुमार पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे।