पंडित धीरेंद्र शास्त्री 26 मई को पंचकूला आएंगे: 4 दिन तक हनुमंत कथा करेंगे, पंडाल तैयार किया जा रहा – Panchkula News

पंचकूला में 26 मई को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आएंगे। वे यहां श्री हनुमंत कथा करेंगे। सेक्टर-5 स्थित दशहरा मैदान में कथा की तैयारियां चल रही हैं। पांच दिवसीय इस कथा आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी की संभावना को
.
पंडाल 210 फीट चौड़ा और 700 फीट लंबा होगा। मुख्य मंच, जहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मुख्यमंत्री नायब सैनी विराजमान होंगे, 120 फीट चौड़ा और 180 फीट लंबा होगा। कार्यक्रम की शुरुआत 25 मई को एक भव्य कलश यात्रा से होगी, जिसमें लगभग 2100 महिलाएं भाग लेंगी।
विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी यह यात्रा सेक्टर-5 के शिव मंदिर से प्रारंभ होकर, सेक्टर-9 और 10 होते हुए कथा स्थल तक जाएगी। आयोजक मंडल के सदस्य मुकेश सिंगला और संदीप के अनुसार, कथा के दौरान दो दिवसीय भव्य दरबार का भी आयोजन किया जाएगा। यह पहला अवसर है जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंचकूला में कथा का वाचन करेंगे।
ट्राईसिटी के निवासियों में इस कथा को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। कथा 26 से 30 मई तक प्रतिदिन आयोजित की जाएगी। इस दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।