Published On: Tue, Jul 30th, 2024

पंजाब में ट्रेन में बम की सूचना देने वाला गिरफ्तार: जम्मू तवी एक्सप्रेस में सर्च में कुछ नहीं मिला; पौने 7 घंटे बाद अहमदाबाद रवाना – Firozpur News


पौने 5 घंटे बाद ट्रेन अहमदाबाद के लिए रवाना कर दी गई।

पंजाब के फिरोजपुर में मंगलवार सुबह बम की सूचना के बाद जम्मू तवी से अहमदाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया। कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी ली गई। भारतीय सेना का बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया। करीब 6 घंटे चली सर्च के बाद ट्रेन से कुछ नही

.

फिरोजपुर SSP सौम्या मिश्रा ने बताया कि बम की सूचना देने वाले व्यक्ति की कॉल डिटेल ट्रेस की गई। कॉल पश्चिम बंगाल से आई थी। पंजाब पुलिस ने पश्चिम बंगाल की लोकल पुलिस ने संपर्क कर कॉलर को पश्चिम बंगाल से हिरासत में लिया है। व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

रेलवे स्टेशन की PHOTOS…

यात्रियों को ट्रेन में बिठाया जा रहा है।

यात्रियों को ट्रेन में बिठाया जा रहा है।

फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर लगाई गई हेल्प डेस्क।

फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर लगाई गई हेल्प डेस्क।

एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्री रेलवे स्टेशन से बाहर निकाले गए।

एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्री रेलवे स्टेशन से बाहर निकाले गए।

कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वाड के साथ सर्च करती पुलिस की टीम।

कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वाड के साथ सर्च करती पुलिस की टीम।

रेलवे स्टेशन के बाहर इंतजार करते यात्री।

रेलवे स्टेशन के बाहर इंतजार करते यात्री।

कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर रोकी गई जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन।

कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर रोकी गई जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन।

ट्रेन के चलने का इंतजार करते यात्री।

ट्रेन के चलने का इंतजार करते यात्री।

यात्री को कॉल कर बम की बात कही

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार सुबह जम्मू तवी भगत की कोठी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19226) में सिक्योरिटी संबंधित सूचना मिली। एक व्यक्ति ने ट्रेन में सवार यात्री को कॉल कर कहा कि ट्रेन में बम है। इसके बाद यात्री ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी।

उस दौरान ट्रेन फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर-बठिंडा सेक्शन पर फरीदकोट रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हुई थी। जिसके बाद सुबह 7.42 बजे कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवा ली गई। सूचना पाकर रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यात्रियों को तुरंत ट्रेन से बाहर निकालकर सर्च शुरू की गई।

फरीदकोट रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के चलने का इंतजार करते यात्री।

फरीदकोट रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के चलने का इंतजार करते यात्री।

यात्री बोले- चेकिंग की बात कहकर नीचे उतारे

जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे प्रवीण सिंह ने बताया कि हमें सुबह ट्रेन से नीचे उतार दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ट्रेन की चेकिंग करनी है। उन्हें पता चला है कि ट्रेन में कोई बम है। हमारा सामान ट्रेन के अंदर ही रखा हुआ है। पहले जान जरूरी है। यहां बहुत गर्मी है। लोग काफी परेशान हो चुके हैं। यात्रियों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी है।

5 रेल गाड़ियां प्रभावित

1. जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस – बम की सूचना के बाद कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर रोकी गई।

2. अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस – 2 घंटे फरीदकोट रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। बठिंडा वापस भेजकर फाजिल्का के रास्ते डायवर्ट कर जम्मू की तरफ रवाना की गई।

3. बठिंडा-फिरोजपुर पैसेंजर – कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर रोकी गई।

4. फिरोजपुर-दिल्ली पैसेंजर – फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर रोकी गई।

5. भारतीय सेना की ट्रेन – फरीदकोट रेलवे स्टेशन पर रोकी गई।

इन रेल गाड़ियों के अलावा माल गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं। फिरोजपुर-बठिंडा रेलवे सेक्शन पर उन माल गाड़ियों को पास के रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर लंगर की व्यवस्था की गई।

यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर लंगर की व्यवस्था की गई।

फिरोजपुर मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

नाम मोबाइल नंबर
अविनाश सक्सेना 9417907311
भूपेंद्र सिंह 8699598763
नवल किशोर 9988911904
हितेश धनखड़ 8360730485
दिनेश कुमार 9896584369

यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की

वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के खाने-पीने के सामान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रेलवे अधिकारियों ने गुरुद्वारा जमुनी साहब और अन्य संस्थाओं की मदद से यात्रियों के लिए पानी, चाय, बिस्कुट और बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की। इसके बाद खाने के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई।

ये खबर भी पढ़ें :-

पंजाब में बिना ड्राइवर 78 किमी. दौड़ी मालगाड़ी:स्टार्ट कर हैंडब्रेक लगाना भूला ड्राइवर

जम्मू-कश्मीर के कठुआ से मालगाड़ी (14806R) बिना ड्राइवर-गार्ड के चल कर पंजाब पहुंच गई। करीब 78 किलोमीटर तक मालगाड़ी ऐसे ही दौड़ती रही। होशियारपुर के ऊंची बस्सी रेलवे स्टेशन पर लकड़ी के स्टॉपर लगाकर उसे रोका गया। घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जांच के आदेश दिए हैं।

कठुआ रेलवे स्टेशन पर ड्राइवर मालगाड़ी का इंजन स्टार्ट कर बिना हैंड ब्रेक लगाए नीचे उतर गया था। पठानकोट की तरफ ढलान होने की वजह से मालगाड़ी चल पड़ी। पूरी खबर पढ़ें…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>