Published On: Fri, Dec 27th, 2024

पंजाब में ओवरस्पीड बस गंदे नाले में गिरी, 8 मरे: 24 से ज्यादा घायल, मृतकों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार देने का ऐलान – Bathinda News


नाले में गिरे लोगों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया।

पंजाब में बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में शुक्रवार को प्राइवेट कंपनी की बस (PB 11 DB- 6631) बेकाबू होकर नाले में गिर गई। जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों में 2 साल की बच्ची और उसकी मां भी शामिल है।

.

एक दिव्यांग व्यक्ति की भी मौत हुई है, जो हरियाणा का रहने वाला था। मृतक ड्राइवर की पहचान मानसा के रहने वाले बलकार सिंह के रूप में हुई है। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा जीवन सिंह वाला गांव के पास हुआ। बस सरदूलगढ़ से बठिंडा की तरफ जा रही थी। बस में करीब 50 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पाकर प्रशासन और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

बठिंडा के DC शौकत अहमद पर्रे ने बताया कि बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर बस को तेज स्पीड से चला रहा था। तभी सामने से एक बड़ा ट्राला आ गया। उससे बचने के लिए बस टर्न की गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

बस हादसे से जुड़ी तस्वीरें…

नाले में गिरी बस और उसमें फंसे यात्रियों को सीढ़ी के जरिए बाहर निकालते ग्रामीण।

नाले में गिरी बस और उसमें फंसे यात्रियों को सीढ़ी के जरिए बाहर निकालते ग्रामीण।

नाले में गिरी बस, जिसमें जिंदा बचे कुछ लोग ऊपर चढ़ गए। जिन्हें निकालने के लिए ग्रामीण वहां पहुंचे।

नाले में गिरी बस, जिसमें जिंदा बचे कुछ लोग ऊपर चढ़ गए। जिन्हें निकालने के लिए ग्रामीण वहां पहुंचे।

बस को नाले से बाहर निकालने के लिए क्रेन को मौके पर बुलाया गया।

बस को नाले से बाहर निकालने के लिए क्रेन को मौके पर बुलाया गया।

क्रेन की मदद से बस को नाले से बाहर निकाला गया है।

क्रेन की मदद से बस को नाले से बाहर निकाला गया है।

सीढ़ियां लेकर पहुंचे ग्रामीण पुलिस के मुताबिक न्यू गुरु काशी ट्रांसपोर्ट की बस सवारियों को लेकर बठिंडा की तरफ जा रही थी। जीवन सिंह वाला गांव के पास बस अचानक बेकाबू होकर नाले में पलट गई। इसके बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी।

बठिंडा के DC शौकत अहमद पर्रे और SSP अमनीत कौंडल भी मौके पर पहुंच गईं। आसपास के ग्रामीण सीढ़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। सीढ़ी से लोगों को बाहर निकाला गया।

इसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें तलवंडी साबो अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद कुछ लोगों को सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। मृतकों के शव मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं।

घायलों को सबसे पहले तलवंडी साबो अस्पताल लाया गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को बठिंडा सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।

घायलों को सबसे पहले तलवंडी साबो अस्पताल लाया गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को बठिंडा सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।

DC बोले- सभी को निकाला जा चुका

DC ने शौकत अहमद पर्रे ने बताया कि जिन लोगों की मौके पर मौत हुई, उनमें एक बच्चा, 3 महिलाएं और एक पुरुष है। अस्पताल में जिनकी मौत हुई, उनमें 2 पुरुष और एक महिला है। मौके पर NDRF के अलावा सड़क सुरक्षा फोर्स भी भेजी गई थी। स्पॉट को NDRF ने क्लियर कर लिया है। मुझे लगता है कि वहां से सभी को निकाला जा चुका है।

वहीं SSP अमनीत कौंडल ने कहा कि घायलों ने बताया कि बस स्पीड में थी। बारिश हो रही थी। सामने से ट्राला आ गया, जिस वजह से ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया। यह भी पता चला है कि ड्राइवर की मौत हो चुकी है। यह हादसा लापरवाही से ही हुआ है।

विधायक जगरूप सिंह गिल घायलों से मिलने के लिए अस्पताल में पहुंचे।

विधायक जगरूप सिंह गिल घायलों से मिलने के लिए अस्पताल में पहुंचे।

विधायक बोले- 5 की मौके पर मौत हुई हादसे की सूचना पाकर AAP विधायक जगरूप सिंह गिल अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने कहा- ‘ये घटना काफी दुखदाई है। 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की अस्पताल में मौत हुई है। जितने लोग घायल हुए हैं, उनके बेहतर इलाज के लिए CMO को आदेश दे दिए हैं। घायलों और मृतकों की सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाएगी। इसके लिए DC से बात की जाएगी। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल जल्द स्वस्थ हो जाएं।’

CM मान ने हादसे पर दुख जताया

हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- ‘बठिंडा के तलवंडी साबो रोड पर स्थित लसाड़ा ड्रेन में एक निजी बस के हादसाग्रस्त होने की दुखदाई खबर मिली। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, बचाव कार्य जारी है, पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। मैं परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति और जख्मी हुए यात्रियों की जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>