पंचकूला में स्टूडेंट को मिली कानूनी और सुरक्षा की जानकारी: पुलिस और डीएलएसए ने स्कूल में चलाया अभियान, हेल्पलाइन नंबर भी बताए – Panchkula News

पंचकूला में राजकीय स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम।
पंचकूला जिले में स्टूडेंट की सुरक्षा को लेकर पुलिस और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) ने संयुक्त पहल की है। सेक्टर-15 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुम
.
दुर्व्यवहार का विरोध करने का आह्वान
उन्होंने स्टूडेंट को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इनमें आपात स्थिति के लिए 112, महिला हेल्पलाइन 1091 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 शामिल हैं। इंस्पेक्टर कुमारी ने स्टूडेंट से किसी भी तरह की छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार का विरोध करने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस स्टूडेंट की मित्र है। स्टूडेंट बिना किसी झिझक के पुलिस से मदद मांग सकती हैं।

कार्यक्रम में मौजूद महिला सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमारी व अन्य।
कानूनी सहायता लेने के तरीके समझाए
डीएलएसए से वकील योगेन्द्र वर्मा ने छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। कानून उन्हें हर प्रकार के शोषण और उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही कानूनी सहायता लेने के तरीके भी समझाए। कार्यक्रम में छात्राओं को साइबर सुरक्षा और आत्मरक्षा की तकनीकें भी सिखाई गईं। इस पहल से छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार हुआ। यह कार्यक्रम समाज को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।