पंचकूला में नाबालिग से रेप करने वाला आरोपी काबू: यूपी भागने की फिराक में था, पहले से शादीशुदा, भेजा जेल – Panchkula News

पंचकूला जिला पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक मामले में आरोपी को महज 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उत्तर प्रदेश भागने की योजना बना रहा था। मामला 22 मई का है। एक 14 वर्षीय स्टूडेंट स्कूल जाते समय दुकान के पास खड़ी थी। एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपनी कार
.
आठवीं क्लास में पढ़ती है स्टूडेंट
पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज ने हाल ही में क्राइम मीटिंग में महिला और बाल अपराधों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डीसीपी हिमाद्रि कौशिक की निगरानी में महिला थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर नेहा संधू के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। मामले की जांच एएसआई सुदेश कर रहे हैं। पीड़िता मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली है। वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ पंचकूला में रह रही है। वह आठवीं कक्षा की स्टूडेंट है।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने पीड़िता को नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में मेडिकल जांच के लिए भेजा और आरोपी के खिलाफ 23 मई को पॉक्सो एक्ट की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज किया।
पहले से शादीशुदा है आरोपी
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक पहले से शादीशुदा है और उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह वर्तमान में ट्राईसिटी क्षेत्र में एक निजी नौकरी करता है। घटना के तुरंत बाद वह फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे मात्र 6 घंटे में दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर का सख्त संदेश
पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज ने कहा कि महिला और बाल सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मामले में हमारी टीम ने जिस तत्परता और संवेदनशीलता से काम किया, वह प्रशंसनीय है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे मामलों में पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिले और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। पंचकूला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला और बाल अपराधों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और ऐसे मामलों में आगे भी सख्त और समयबद्ध कार्रवाई की जाएगी।