पंखे से लटकी मिली महिला की लाश: पिता बोले- सोने के लॉकेट के लिए दामाद ने हत्या कर दी; आरोपी पति बोला- मैं काम पर गया था, पता चला उसने फांसी लगा – Bhojpur News

भोजपुर में शनिवार देर शाम एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पिता का कहना है कि उनके दामाद ने ही गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है और शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया है। वहीं, आरोपी पति ने बताया कि शनिवार
.
मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। घटना शहर के टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोला का है।

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन
आखिर मृतका के पिता ने दामाद पर क्यों लगाया हत्या का आरोप?
मृतका की पहचान 34 साल की उषा देवी के रूप में हुई है, जिसका मायका चौरी थाना क्षेत्र के बाबूबांध गांव में था। मृतका के पिता नंद कुमार बिंद ने बताया कि सोने की लॉकेट के लिए उनके दामाद आनंद बिंद और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने उनकी बेटी की हत्या की है।
उन्होंने बताया कि जून 2022 में उषा की शादी आदित्य बिंद से की थी। शादी के छह महीने के बाद से ही सोने के लॉकेट के लिए आदित्य और उसके परिजन उषा को प्रताड़ित करने लगे थे। मेरी बेटी लगातार मुझे फोन कर इसकी जानकारी देती थी। मैं बेटी से कहता था कि अभी पैसा नहीं है, जब होगा तब दे देंगे।

पुलिस कर रही है मामले की जांच
नंद कुमार बिंद ने बताया कि शनिवार दोपहर उषा के ससुराल से किसी का फोन आया और बताया कि आपकी बेटी के साथ मारपीट की जा रही है। फिर नंद कुमार ने कहा कि मैं रविवार को आऊंगा। कुछ घंटे बाद नंद कुमार को पता चला कि उनकी बेटी की फांसी लगाने से मौत हो गई है।
बेटी की मौत की सूचना के बाद नंद कुमार उजियार टोला पहुंचे और घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
नंद कुमार ने पुलिस के सामने अपने दामाद आदित्य बिंद, आदित्य की बहन और सास पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया।
नंद कुमार के आरोपों पर उनके दामाद ने क्या कहा?
आरोपों को लेकर आदित्य बिंद ने कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर हम दोनों के बीच बराबर झगड़ा होता रहता था। शनिवार को मैं काम पर गया था। इसी बीच उषा ने फांसी लगा ली। इसकी जानकारी मुझे मेरी मां से मिली। मेरे ससुर की ओर से जो भी आरोप लगाए हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।
बहरहाल, मृतका के पिता के आरोपों, मृतका के पति की सफाई के बाद पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उषा और आदित्य दोनों की थी दूसरी शादी
उषा और आदित्य की ये दूसरी शादी थी। उषा की पहली शादी उसके ही गांव के राज कुमार से 7 साल पहले हुई थी। शादी के कुछ साल बाद राज की किसी बीमारी से मौत हो गई थी।
आदित्य की पहली शादी रंभा देवी से हुई थी, जिसकी 2020 में डायरिया से मौत हो गई थी। दोनों की दूसरी शादी जून 2022 में कराई गई। आदित्य को पहली पत्नी से दो बेटे हैं, जबकि एक साल पहले उषा से उसका एक बेटा हुआ था, लेकिन पैदा होने के कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई थी।
मृतका तीन बहन और एक भाई ने बड़ी थी। उसके परिवार में मां रुक्मिणी देवी, दो बहन (पुष्पा और मनसा), एक भाई विष्णु कुमार है।