Published On: Fri, Jul 19th, 2024

न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: UP में कांवड़ मार्ग की दुकानों पर मालिक का नाम जरूरी; NEET केस में छात्रा हिरासत में; ट्रम्प बोले- भगवान ने बचाया


15 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक तिवारी, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…

1. CM योगी का आदेश: यूपी में कांवड़ियों के रास्ते पर दुकानदारों को अपने नाम लिखने होंगे
उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली हर दुकानों पर अब नेमप्लेट लगाना अनिवार्य होगा। सीएम योगी ने शुक्रवार को यह आदेश दिया। उन्होंने कहा- पूरे प्रदेश में नेमप्लेट पर दुकानों के मालिक के नाम और उनकी पहचान लिखनी होगी, जिससे कांवड़ियों में कंफ्यूजन न हो। उत्तर प्रदेश में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। करीब 4 करोड़ कांवड़िए हर साल जल लेकर हरिद्वार जाते हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

2. UP में बाढ़, काशी में गंगा के 30 घाट डूबे; मुंबई में 10 घंटे में 101 मिलीमीटर बारिश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगभग 1 हफ्ते से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बाढ़ का सबसे ज्यादा असर गोरखपुर में है। यहां राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। अब तक 55 से ज्यादा गांव डूब चुके हैं। वाराणसी में गंगा में 30 घाट डूब चुके हैं। NDRF, SDRF और PAC की टीम 100 नावें लगाकर राहत-बचाव के काम में जुटी हैं। उधर मुंबई में गुरुवार को 10 घंटे में (सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक) 101 मिमी बारिश दर्ज की गई।
पढ़ें पूरी खबर…

3. हमले के 5 दिन बाद ट्रम्प बोले- मुझे भगवान ने बचाया: कहा- अवैध प्रवासी आपको खा जाएंगे
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 13 जुलाई को खुद पर हुए जानलेवा हमले के 124 घंटे बाद आज पहली बार भाषण दिया। ट्रम्प ने कहा, मैं दोबारा कभी उस बारे में बात नहीं कर पाऊंगा। मैं आज आप लोगों के बीच हूं क्योंकि उस दिन भगवान मेरे साथ थे। ट्रम्प ने अवैध प्रवासी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा- वे सिर्फ साउथ अमेरिका नहीं चारों तरफ से आ रहे हैं। अमेरिका में घुसपैठ कर रहे हैं। वे आपको खा जाएंगे।
पढ़ें पूरी खबर…

4. NEET पेपर लीक में रांची रिम्स की स्टूडेंट हिरासत में, पटना एम्स के 4 छात्र भी हो चुके हैं अरेस्ट
NEET UG पेपर लीक मामले में CBI ने रिम्स की एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट को हिरासत में लिया है। वह गर्ल्स हॉस्टल 3 में रहती है। इससे पहले बुधवार को CBI ने पटना एम्स के चार स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार छात्रों में सीवान के चंदन सिंह, पटना के कुमार शानू, धनबाद के राहुल आनंद और अररिया के करण जैन हैं। वहीं गुरुवार को कोर्ट ने इन छात्रों के अलावा 1 बिचौलिए सुरेंद्र को रिमांड पर CBI को सौंप दिया।
पढ़ें पूरी खबर…

5. जगन्नाथ मंदिर सोने से भरी 4 अलमारी, 3 संदूक मिले; भारी इतने कि हिले तक नहीं
ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के भीतरी रत्न भंडार में रखा खजाना गुरुवार (18 जुलाई) को निकाल लिया गया। इस काम के लिए राज्य सरकार की तरफ से गठित हाई कमेटी के 11 सदस्य गुरुवार सुबह 9:15 बजे भीतरी भंडार के अंदर गए। उन्हें यहां मोटे कांच की तीन और लोहे की एक (6.50 फुट ऊंची, 4 फुट चौड़ी) अलमारियां मिलीं। इसके अलावा 3 फीट ऊंचे और 4 फीट चौड़े लकड़ी के दो संदूक और एक लोहे का संदूक था। सभी के अंदर कई सारे बॉक्स रखे हुए थे, जिनमें सोना था।
पढ़ें पूरी खबर…

6. पूजा खेडकर के पिता ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई, जमीन विवाद मामले में वांटेड
UPSC सिलेक्शन को लेकर विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने पुणे की एक कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है। जमीन विवाद में किसानों को धमकाने के मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दिलीप फिलहाल फरार हैं। इस मामले में दिलीप खेडकर की पत्नी मनोरमा गुरुवार (18 जुलाई) को गिरफ्तार हुई थीं। मनोरमा रायगढ़ जिले में एक लॉज में छिपी हुई थीं। पुणे की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मनोरमा को 20 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा है।
पढ़ें पूरी खबर…

7. जम्मू में जैश-लश्कर नेटवर्क 20 साल बाद फिर एक्टिव, सेना को लद्दाख शिफ्ट करने से एक्टिविटी बढ़ी
जम्मू-कश्मीर के जम्मू रीजन में जैश और लश्कर के आतंकी नेटवर्क एक बार फिर से एक्टिव नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान फंडेड जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे इन लोकल नेटवर्क को सेना ने दो दशक पहले डिएक्टिवेट कर दिया था। जानकारों का मानना है कि गलवान हिंसा के बाद सेना को लद्दाख शिफ्ट करने के बाद आतंकियों को पैर जमाने का मौका मिला है। साथ ही सेना को नए आतंकियों में पाक आर्मी के जवानों के शामिल होने के सबूत भी मिले हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

8. भागवत बोले- इंसान सुपरमैन फिर भगवान बनना चाहता है, लेकिन उन्हें लगातार काम करना चाहिए
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- प्रगति का कोई अंत नहीं है। इंसान पहले सुपरमैन, फिर देवता और उसके बाद भगवान बनना चाहता है। लेकिन अभी यह नहीं समझना चाहिए कि बस अब हो गया। उन्हें लगातार काम करते रहना चाहिए। क्योंकि विकास का कोई अंत नहीं है। भागवत ने गुरुवार (18 जुलाई) को झारखंड के गुमला में विकास भारती बिशुनपुर के ग्राम-स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में ये बातें कहीं।
पढ़ें पूरी खबर…

9. लगातार तीसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 81,587 पर पहुंचा
शेयर बाजार ने आज यानी 19 जुलाई को लगातार तीसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,587 और निफ्टी ने 24,853 का स्तर छुआ। हालांकि, अभी सेंसेक्स ऑल टाइम हाई से नीचे आकर 100 अंक की गिरावट के साथ 81,249 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 40 अंक की गिरावट है, ये 24,760 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
पढ़ें पूरी खबर…

10. विमेंस एशिया कप में आज भारत बनाम पाकिस्तान, पाक को 14 में सिर्फ 3 में जीत मिली
डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय विमेंस टीम एशिया कप के पहले मैच में आज पाकिस्तान से भिड़ेगी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में 11 जीत दर्ज की है। इंडिया ने चार में से तीन बार एशिया कप का टी20 खिताब और चारों बार एशिया कप के 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है। विमेंस एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते हैं। उसने 2022 के फाइनल में बांग्लादेश को हराया था।
पढ़ें पूरी खबर…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>