Published On: Thu, Jul 25th, 2024

न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: गुजरात में बाढ़ से 8 मौतें, NDRF तैनात; सुप्रीम कोर्ट का फैसला- खनिजों की रॉयल्टी टैक्स नहीं


  • Hindi News
  • National
  • Arvind Kejriwal CBI Custody; Gujarat Pune UP Rainfall Flood | Parliament Budget

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…

1. गुजरात में बाढ़, 8 मौतें, NDRF तैनात, ट्रेनें प्रभावित; पुणे में स्कूल-कॉलेज बंद; UP में 50 गांव डूबे
गुजरात में 3-4 दिनों से तेज बारिश का दौर चल रहा है। इससे वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। यहां बारिश से संबंधित घटनाओं में 8 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कई जिलों में बुधवार देर रात से तेज बारिश हो रही है। लोनावला में 24 घंटे के दौरान 275mm बारिश हुई। वहीं, पुणे के पूलाची वाडी में तेज बारिश के कारण करंट फैलने से 3 लोगों की मौत हो गई।

पढ़ें पूरी खबर…

2. मानसून सत्र का चौथा दिन: लोकसभा स्पीकर बिरला बोले- सांसद संसदीय मर्यादा का ध्यान रखें
संसद के मानसून सत्र का गुरुवार (24 जुलाई) को चौथा दिन है। आज भी दोनों सदनों में बजट पर बहस होगी। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद के सदस्य संसदीय मर्यादा का ध्यान रखें। इससे पहले तीसरे दिन प्रश्नकाल में राज्यसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष के नेताओं ने वॉकआउट किया था। वे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ शेम-शेम का नारा लगाते हुए सदन से बाहर चले गए थे।

पढ़ें पूरी खबर…

3. 25 साल बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला- खनिजों पर रॉयल्टी टैक्स नहीं
खनिजों पर वसूली जाने वाली रॉयल्टी खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत टैक्स नहीं है। साथ ही यह भी कहा है कि राज्यों को रॉयल्टी लेने का अधिकार है। सुप्रीम कोर्ट ने 25 साल फैसला सुना दिया है। इससे पहले SC ने 86 याचिकाओं पर 8 दिन तक सुनवाई के बाद 14 मार्च को फैसला सुरक्षित रखा लिया था।

पढ़ें पूरी खबर…

4. दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी पर फैसला आज, CBI ने 26 जून को अरेस्ट किया था
दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में CM अरविंद केजरीवाल की गुरुवार (25 जुलाई) को CBI की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। 17 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की CBI की गिरफ्तारी को चुनौती और अंतरिम जमानत की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था। करीब ढाई घंटे चली बहस के बाद कोर्ट ने कहा था कि जमानत याचिका पर सुनवाई 29 जुलाई को करेंगे।

पढ़ें पूरी खबर…

5. कर्नाटक के BJP-JDS विधायक रातभर विधानसभा में सोए, MUDA घोटाले पर चर्चा को लेकर धरना दिया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं। इसी मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए विपक्षी दल BJP और JDS के नेताओं ने विधानसभा भवन में रातभर धरना दिया। BJP की तरफ से जारी एक वीडियो में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक समेत अन्य नेता असेंबली में सोते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें पूरी खबर…

6. बाइडेन बोले- नई पीढ़ी को मशाल सौंपी, कहा- मैं पार्टी को हार की तरफ नहीं खींच सकता
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से अपना नाम वापस लेने के बाद गुरुवार (25 जुलाई) को बाइडेन ने ओवल ऑफिस से संबोधन दिया। उन्होंने कहा, “मैं नई पीढ़ी को मशाल सौंपना चाहता हूं। चुनावी सर्वे में मेरी हार का आकलन किया गया था, इससे परेशान होकर रेस छोड़ने का फैसला लिया है। मैं अपने साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के साथियों को हार की तरफ नहीं खींच सकता।”

पढ़ें पूरी खबर…

7. नेतन्याहू बोले- हमास ने महिलाओं का रेप किया, बच्चों को जलाया; अमेरिकी संसद में कहा- ईरान हत्यारा है
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार रात 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार) अमेरिकी संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित किया। नेतन्याहू ने कहा- “जब हम ईरान से लड़ते हैं तो हम एक हत्यारे देश के खिलाफ होते हैं। वह अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन है। हम सिर्फ अपनी नहीं बल्कि आपकी रक्षा कर रहे हैं। ईरान मिडिल ईस्ट में अमेरिका, इजराइल और अरब देशों के लिए खतरा है।”

पढ़ें पूरी खबर…

8. INS-ब्रह्मपुत्र में शहीद जवान का अंतिम संस्कार आज: 8KM तक निकलेगी तिरंगा यात्रा
शहीद जवान सितेंद्र सिंह सांखला (23) की पार्थिव देह आज (गुरुवार) पैतृक गांव झुंझुनूं जिला के सूरजगढ़ तहसील के डांगर गांव पहुंचेगी। यहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले शहीद के सम्मान में करीब 8 किमी तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। मुंबई में भारतीय नौसेना के जहाज में लगी आग की चपेट में आकर सितेंद्र शहीद हो गए थे। 21 जुलाई को INS ब्रह्मपुत्र में आग लगी थी। हादसे के बाद से ही सितेंद्र लापता थे, 24 जुलाई को उसका शव नेवी के गोताखोरों ने निकाला।

पढ़ें पूरी खबर…

9. अधिकारी बोले- पूजा खेडकर को जारी विकलांगता सर्टिफिकेट सही, पुणे के YCM अस्पताल की इंटरनल जांच में सामने आया
UPSC में नियुक्ति को लेकर विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के विकलांगता सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी सामने आई है। जिस अस्पताल से इसे जारी किया गया था उसने अपनी इंटरनल जांच में पाया है कि सर्टिफिकेट जारी करने में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की गई थी। अगस्त 2022 में पूजा खेडकर को इसी अस्पताल से विकलांगता सर्टिफिकेट जारी किया गया था। हालांकि, सर्टिफिकेट जारी करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ जांच शुरू किए जाने की बात कही जा रही है।

पढ़ें पूरी खबर…

10. इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, याचिकाकर्ता की मांग- कोर्ट की निगरानी में SIT जांच हो
इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। NGO कॉमन कॉज और सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (CPIL) ने बॉन्ड के लेनदेन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में SIT जांच की मांग की है। इस पर आज 25 जुलाई को सुनवाई होनी है। सुनवाई CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच करेगी। दोनों NGO की ओर से एडवोकेट प्रशांत भूषण ने यह याचिका लगाई है।

पढ़ें पूरी खबर…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>