Published On: Tue, May 27th, 2025

नौतपा के बीच राजस्थान के इस हिल स्टेशन पर बढ़े पर्यटक, घाटियों की ठंडी हवाओं में मौज कर रहे सैलानी!


Last Updated:

Rajasthan Hill Station: राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में नौतपा शुरू होते ही पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. गर्मी की छुट्टियों में गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से लोग यहां ठंडे मौसम और नक्की लेक…और पढ़ें

X

नक्की

नक्की लेक में बोटिंग करते पर्यटक

हाइलाइट्स

  • माउंट आबू में नौतपा के बीच पर्यटकों की रौनक बढ़ी.
  • नक्की लेक में शिकारा और पैदल नाव की सवारी का आनंद.
  • माउंट आबू का तापमान राजस्थान में सबसे कम.

सिरोही. राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में नौतपा शुरू होने के साथ ही पर्यटकों की रौनक बढ़ने लगी है. गुजरात समेत कई राज्यों में स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां होने के कारण बच्चे अपने परिवार के साथ यहां घूमने आ रहे हैं.

माउंट आबू ऊंचाई पर बसा होने के कारण यहां का तापमान राजस्थान के अन्य शहरों की तुलना में सबसे कम रहता है. इस वजह से राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के अन्य हिस्सों से पर्यटक यहां आते हैं. अरावली की वादियों को निहारने के साथ ही नक्की लेक में शिकारा और पैदल नाव की सवारी का आनंद पर्यटक उठा रहे हैं. इसके अलावा शाम के समय नक्की लेक मार्केट, सनसेट पॉइंट, गुरुशिखर, अचलगढ़, देलवाड़ा, अधर देवी मंदिर समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की चहल-पहल देखी जा रही है.

30 से 33 डिग्री के बीच अधिकतम तापमान
नौतपा शुरू होने के बाद भी माउंट आबू का तापमान राजस्थान में सबसे कम बना हुआ है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंचा है. इससे पहले यह तापमान 25 से 28 डिग्री के बीच रहता था. समुद्र तल से लगभग 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण और अरावली की सबसे ऊंची चोटी गुरुशिखर के पास होने की वजह से माउंट आबू का तापमान अधिकांश समय ठंडा रहता है. माउंट आबू के ठंडे मौसम के कारण राजस्थान के राज्यपाल का प्रवास भी गर्मियों में यहीं होता है.

पर्यटक कहते हैं, माउंट आबू का मौसम सबसे अच्छा है
गुजरात के अहमदाबाद से परिवार के साथ यहां आए पर्यटकों ने बताया कि अहमदाबाद में काफी गर्मी है, लेकिन माउंट आबू का मौसम बहुत ठंडा और सुखद है. वे परिवार के साथ घूमने आए हैं और यहां का अनुभव बहुत अच्छा रहा है. वहीं जोधपुर से आए पर्यटक ने कहा कि जोधपुर में बहुत गर्मी के कारण हालत खराब थी, लेकिन माउंट आबू में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद मौसम काफी ठंडा और साफ है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homerajasthan

नौतपा के बीच राजस्थान में यहां बढ़े पर्यटक, ठंडी हवाओं में मौज कर रहे सैलानी!

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>